haryana update instagram haryana update youtube haryana update facebook haryana update whatsapp haryana update x haryana update telegram किसानों की मांगों को हमारा समर्थन था और रहेगा, जल्द मांगे माने सरकार : पूर्व सीएम हुड्डा -हुड्डा बोले, अभय चौटाला के इस्तीफे से किसानों की बजाए - Haryana Update | Today Haryana News In Hindi

किसानों की मांगों को हमारा समर्थन था और रहेगा, जल्द मांगे माने सरकार : पूर्व सीएम हुड्डा -हुड्डा बोले, अभय चौटाला के इस्तीफे से किसानों की बजाए

 


रोहतक। कठोर परिस्थितियों का सामना करते हुए किसान लगातार आंदोलन कर रहे हैं। सरकार को संवेदनशील रुख़ अपनाते हुए जल्द उनकी मांगे माननी चाहिए ताकि किसान अपने घर वापस जा सकें। यह बात प्रदेश के पूर्व सीएम भूपेन्द्र सिंह हुड्डा ने रोहतक जिले में पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए कही।। इस दौरान हुड्डा ने सरकार को एक बार फिर से किसानों की मांगे मानने की अपील की। हुड्डा ने कहा कि वह पहले भी किसानों का समर्थन कर रहे थे और आगे भी समर्थन जारी रहेगा।

फोटो। पत्रकार वार्ता के दौरान पूर्व सीएम भूपेन्द्र सिंह हुड्डा।

पूर्व सीएम भूपेन्द्र सिंह हुड्डा ने गणतंत्र दिवस के दिन दिल्ली के लाल किले पर किसानों की ट्रैक्टर परेड के दौरान हुई हिंसा की कड़ी निंदा की। उन्होंने कहा कि लाल किले पर हुई हिंसा की निष्पक्ष जांच करवाई जानी चाहिए। हुड्डा ने कहा कि दिल्ली में अनुशासित और शांतिपूर्ण आन्दोलन को खराब करने की मंशा वाले कौन लोग थे उनका निष्पक्ष जांच में पता लगना चाहिए। हुड्डा ने कहा कि लाखों की तादाद में किसान ट्रैक्टर परेड का हिस्सा बनने दिल्ली पहुंचे थे। इतनी बड़ी तादाद के बावजूद एक दो जगह को छोडक़र कहीं से किसी तरह के टकराव, अनुशासनहीनता या किसी तरह की अवांछित गतिविधि का समाचार नहीं आया।
नेता प्रतिपक्ष पूर्व सीएम हुड्डा ने कहा कि केन्द्र सरकार द्वारा लाए गए 3 कृषि कानून किसानों के हक में नहीं हैं। वो अपनी जायज मांगों को लेकर संघर्ष कर रहे हैं। लगातार आंदोलनरत किसानों की जानें जा रही हैं। सरकार की तरफ से उनके परिवारों की कोई मदद नहीं की जा रही। हुड्डा ने कहा कि पंजाब सरकार की तरह प्रदेश सरकार को भी शहीद किसानों के परिवारों को आर्थिक मदद और परिवार के एक सदस्य को नौकरी देनी चाहिए। उधर पत्रकारों द्वारा अभय चौटाला के इस्तीफे को लेकर पूछे गए सवाल का जवाब देते हुए हुड्डा ने कहा कि उनके इस्तीफे से किसानों को नहीं बल्कि सरकार को फायदा होगा। क्योंकि हम विधानसभा में सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाने जा रहे हैं। अभय चौटाला के इस्तीफे से विपक्ष का एक वोट कम हो गया है। सरकार बचाने के लिए अब गठबंधन को अब 46 की बजाय 45 वोटों की आवश्यकता होगी।

हरियाणा की महत्वपूर्ण ख़बरो, बाजार भाव व नोकरियों की जानकारी लिए हमारे व्हाट्सएप्प, टेलीग्राम, इंस्टाग्रामफेसबुक पेज के साथ अवश्य जुड़े।