झज्जर में गोली मारकर हत्या:सिर और पेट में 3 गोली मारकर सड़क पर फेंक गए शव, हाथ पर लिखे नाम से शिनाख्त करने की कोशिश
झज्जर में एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई। सोमवार सुबह सड़क पर मिले शव पर तीन जगह गोली लगने के निशान हैं। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए सिविल अस्पताल की मोर्चरी में भिजवा दिया है। मृतक के हाथ पर अंग्रेजी में अमित नाम लिखा हुआ है, लेकिन अब तक शिनाख्त नहीं हो पाई है। बहरहाल, 72 घंटे के लिए मोर्चरी में रखवाया गया है।
घटना बेरी-जहाजगढ़ रोड की है। पुलिस के मुताबिक, मृतक के सिर पर दो और पेट पर एक गोली लगी हुई है। पहली नजर में लग रहा है कि मामला हत्या का है। सड़क के जिस हिस्से पर शव पाया गया है, वहां काफी खून बिखरा हुआ था। शव की शिनाख्त के लिए उसे जिला मुख्यालय स्थित सिविल अस्पताल में रखवाया गया है। इस बारे में बेरी के थाना प्रभारी मनोज कुमार का कहना है कि शिनाख्त के बाद ही आगे की स्थिति स्पष्ट हो पाएगी।
हरियाणा की महत्वपूर्ण ख़बरो, बाजार भाव व नोकरियों की जानकारी लिए हमारे व्हाट्सएप्प, टेलीग्राम, इंस्टाग्राम व फेसबुक पेज के साथ अवश्य जुड़े।