पिकनिक मनाने पहुंचे अध्यापिका व 3 छात्र झूले से गिरे, 23 वर्षीय टीचर की मौत व घायल बच्चे हॉस्पिटल में भर्ती
Teacher Student Accident: अधिकारियों ने बताया कि अंबाला के मुलाना में एक मनोरंजन पार्क में शनिवार को एक बड़ी दुर्घटना में 23 वर्षीय एक महिला की मौत हो गई।
हरियाणा के अंबाला में आज वाटर पार्क में बड़ा हादसा हो गया। यहां एक निजी स्कूल के टीचर और स्टूडेंट्स पिकनिक मनाने पहुंचे थे। इस दौरान वाटर पार्क में बने एक झूला लेने के लिए जब टीचर और स्टूडेंट उसमें बैठे तो झूले में बने कैबिन की ग्रिल टूट गई और देखते ही देखते 23 वर्षीय टीचर सहित 3 बच्चे नीचे आ गिरे।
नीचे गिरने की वजह से टीचर गंभीर रूप से घायल हो गई और छात्रों को भी चोटें आई। हादसे के बाद घायलों को अस्पताल पहुँचाया गया। डॉक्टरों ने 23 वर्षीय रिया गर्ग को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।
मिली जानकारी के अनुसार मृतका अधोई गाँव के जय पब्लिक स्कूल में काम करती थी। जानकारी देते हुए पुलिस अधिकारीयों ने बताया कि पार्क में यह हादसा हुआ है। पुलिस ने बताया कि मृतक टीचर का शव पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया है। वहीं वाटर पार्क के मैनेजर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
पीड़िता की पहचान रिया गर्ग के रूप में हुई है, जो जय पब्लिक स्कूल में शिक्षिका थी। उसके पिता सरवन ने कहा कि वह और उसके साथी शिक्षक 20 छात्रों को एच20 वाटरपार्क ले गए थे। हादसे में उनकी तीन छात्राएं अभिका (11), कनिका (12) और हिमानी (12) घायल हो गईं।
उन्होंने बताया कि मनोरंजन पार्क के मालिक के खिलाफ लापरवाही का मामला दर्ज किया गया है।
वे एक फेरिस व्हील से गिर गए जब उसकी सेफ्टी ग्रिल टूट गई। उन्हें तुरंत एमएम अस्पताल ले जाया गया।
घायल बच्चों का अस्पताल में इलाज चल रहा है।
search tags:
latest ambala park accident news, water entertainment park ambala fallen from swing, teacher death in ambala park, latest haryana news live today
हरियाणा की महत्वपूर्ण ख़बरो, बाजार भाव व नोकरियों की जानकारी लिए हमारे व्हाट्सएप्प, टेलीग्राम, इंस्टाग्राम व फेसबुक पेज के साथ अवश्य जुड़े।