haryana update instagram haryana update youtube haryana update facebook haryana update whatsapp haryana update x haryana update telegram कार चालक का अपहरण करके कार छीनने वाले तीन बदमाश गिरफ्तार ! - Haryana Update | Today Haryana News In Hindi

कार चालक का अपहरण करके कार छीनने वाले तीन बदमाश गिरफ्तार !


आरोपियों द्वारा छीनी गई कार (स्वीफ्ट डिजायर), कार के कागजात, 01 पर्स (वैलेट), 01 लैपटॉप व 01 चेन (चाँदी) आरोपियों के कब्जा से पुलिस टीम द्वारा की गई बरामद
गुरुग्राम : गुरुग्राम में सतीश भाटी पुत्र श्री सुखबीर सिंह निवासी 1897, सैक्टर-9, फरीदाबाद ने हाजिर आकर एक लिखित शिकायत के माध्यम से बतलाया कि दिनांक 21.01.2021 को इसका ड्राईवर मुबारक खांन पुत्र अशरफ खांन इसके काम से मानेसर से फरीदाबाद आ रहा था। समय करीब 04:00 PM जब ड्राईवर गाड़ी लेकर नजदीक घाटा मोड पहूंचा तो वह पेशाब करने के लिए रुका तथा पेशाब करके वापस आया और गाड़ी में बैठने लगा तभी उसको 3 अनजान व्यक्तियों ने जबरन पकड़ लिया व एक ने गाड़ी की चाबी छीन ली, बाकी 2 ने उसे कार की पिछली सीट पर डाल लिया। ड्राईवर के शोर करने पर पीछे बैठे एक व्यक्ति जिसके पास पिस्तौल थी, जिसने पिस्तौल की बट से ड्राईवर के सिर पर चोट मारी व पिस्तौल का भय दिखाकर उसे व गाड़ी को उल्लावास जाने वाले रास्ते पर ले गए व ड्राईवर के साथ मार-पीट करके उसे गाड़ी से उतार गाड़ी ले गए।
इस अभियोग में निरीक्षक अजय धनखङ, प्रभारी अपराध शाखा सिकन्दरपुर, गुरुग्राम की पुलिस टीम ने तत्परता से कार्यवाही करते हुए अपने गुप्त सुत्रों की सहायता से व अपनी समबुझ से उपरोक्त अभियोग में हथियार के बल पर गाङी छीनने की वारदात को अन्जाम देने वाले निम्नलिखित 03 शातिर बदमाशों को दिनांक 23.01.2021 को मथूरा टोल, उत्तर-प्रदेश से काबू करने में बङी सफलता हासिल कीः-
1. सहदेव सिंह पुत्र राम बहादुर सिंह निवासी गाँव मिर्जापुर, थाना माधौगढ, जिला जालौन, उत्तर-प्रदेश।
2. धीरेन्द्र पुत्र रामजीवन निवासी गाँव मिर्जापुर, थाना माधौगढ, जिला जालौन, उत्तर-प्रदेश।
3. दीपेश सिंह पुत्र राजकुमार निवासी गाँव रुरा, थाना रेहरेर, जिला जोलौन, उत्तर-प्रदेश।
आरोपियों को उपरोक्त अभियोग में नियमानुसार गिरफ्तार किया गया व दिनांक 24.01.2021 को माननीय आदालत के सम्मुख पेश करके 02 दिन के पुलिस हिरासत रिमाण्ड पर लिया गया। आरोपियों से पुलिस पूछताछ में ज्ञात हुआ कि उक्त आरोपी सहदेव नोएडा में एक प्रोपर्टी डीलर/व्यापारी के पास नौकरी करता था। इस पर कर्जा होने के कारण इसने अपने उपरोक्त साथियों के साथ मिलकर नोएडा के प्रोपर्टी डीलर का अपहरण करके फिरौती मांगने की योजना बनाई। आरोपी सहदेव व आरोपी धीरेन्द्र एक ही गाँव के रहने वाले है तथा आरोपी दीपेश इनके पङोसी गाँव का रहने वाला है।
आरोपियों ने पुलिस पूछताछ में यह भी बतलाया कि इन्हें प्रापर्टी डीलर/व्यापारी का अपहरण करने के लिए एक गाङी की अवश्यता थी तो इन्होंने गाङी लूटने की योजना बनाई और योजनाअनुसार इन्होनें गुरुग्राम में उपरोक्त अभियोग की वारदात को अन्जाम दिया, किन्तु गुरुग्राम पुलिस की सतर्कता व कुशल कार्यप्रणाली के कारण ये प्रोपर्टी डीलर का अपहरण करने से पहले ही गुरुग्राम पुलिस के हत्थे चढ गए। आरोपियों द्वारा गाङी लूटने की वारदात को अन्जाम देने में प्रयोग किए गए हथियार को उपरोक्त आरोपी सहदेव कानपुर, उत्तर-प्रदेश से 30 हजार रुपयों में खरीदकर लाया था।
आरोपियों द्वारा उपरोक्त अभियोग में कार चालक को चोटें मारकर हथियार के बल पर कार चालक से छीनी गई 01 कार (स्वीफ्ट डिजायर), 01 पर्स (वैलेट), गाङी के कागजात, 01 लैपटॉप (छीनी गई गाङी में रखा हुआ था) व 01 चाँदी की चेन (कार चालक से आरोपियों ने छीनी थी) आरोपियों के कब्जा से पुलिस टीम द्वारा बरामद की गई है।
आरोपी धीरेन्द्र उपरोक्त के खिलाफ पहले भी लङाई-झगङे व अपहरण करने के माधवगढ व इन्दौर में अपराधिक मामले अंकित है। सभी तीनों उपरोक्त आरोपी 02 दिन के पुलिस रिमाण्ड पर है, जिनसे अन्य वारदातों व अन्य साथी आरोपियों के बारे में गहनता से पूछताछ करते हुए उपरोक्त अभियोग की वारदात को अन्जाम देने में प्रयोग किया गया हथियार बरामद किया जाएगा। अभियोग अनुसंधानाधीन है।

हरियाणा की महत्वपूर्ण ख़बरो, बाजार भाव व नोकरियों की जानकारी लिए हमारे व्हाट्सएप्प, टेलीग्राम, इंस्टाग्रामफेसबुक पेज के साथ अवश्य जुड़े।