सोहना के पास अरावली में मृत मिले दो लक्कड़बग्घे और एक तेंदुआ
-पोस्टमार्टम के लिए जीव जंतु विभाग ने भेजा, शुरू की जांचसोहना : सोहना गांव नगली के पास बनी अरावली श्रृंखला में दो लक्कड़बग्घे (हायना) व एक तेंदुए मृत अवस्था में पाए गए। खबर पाते ही जीव जंतु विभाग विभाग की टीम मौके पर पहुंची। टीम ने मृत हायना व तेंदुए के शव को अपने कब्जे में लेकर उन्हें पोस्टमार्टम के लिए सोहना पशु अस्पताल हेड क्वार्टर पहुंचे जहां पर उनका पोस्टमार्टम किया गया ।वह उनकी विसरा रिपोर्ट इंडियन वेटरनरी रिसर्च इंस्टिट्यूट बरेली भेज दी गई। रिपोर्ट आने के बाद मामले की आगामी जांच की जाएगी
जानकारी के अनुसार सोहना पुलिस को सूचना मिली कि गांव नंगली के पास बनी अरावली श्रंखला में दो हायना व एक तेंदुआ मृत अवस्था में पड़े हुए ।पुलिस व जीव जंतु विभाग की टीम मौके पर पहुंची तो पाया कि तीनों जानवरों के शव काफी काफी दूरी पर पड़े हुए थे । उनके शरीर पर कोई खरोच का निशान नहीं था।
जीव जंतु विभाग का मानना है कि यह साइंटिफिक मामला है जिसका विसरा रिपोर्ट आने के बाद मामले की जांच की जाएगी ।जीव जंतु विभाग के अधिकारी राजेश चहल ने बताया कि तीनों ही के पोस्टमार्टम सोहना के हेडक्वार्टर में करवा दिए गए हैं। बरेली में इसके बिसरा सैंपल भेजा गया है। शुरुआती जांच में पाया कि तेंदुए व हायना के शरीर पर किसी तरह का कोई डैमेज नहीं है ।वही किसी प्रकार का कोई भी हड्डियां भी नहीं टूटी हुई। वही सभी ऑर्गन सही सलामत है
हरियाणा की महत्वपूर्ण ख़बरो, बाजार भाव व नोकरियों की जानकारी लिए हमारे व्हाट्सएप्प, टेलीग्राम, इंस्टाग्राम व फेसबुक पेज के साथ अवश्य जुड़े।