करनाल : नेशनल हाईवे पर एम्बुलेंस और गाड़ी के बीच हुई टक्कर, ड्राइवर और मरीज की मौत
करनाल नेशनल हाईवे पर आज तेज रफ्तार एम्बुलेंस और गाड़ी के बीच जोरदार टक्कर हुई। इस हादसे में एम्बुलेंस ड्राइवर और मरीज की मौक पर ही मौत हो गई। बताया जा रहा है कि नेशनल हाईवे पर कम्बोपुरा के पास एक गाड़ी का टायर पंचर हो गया जिससे पीछे से आई एक तेज रफ्तार एम्बुलेंस ने गाड़ी में टक्कर मार दी।
जिसमें ड्राइवर और मरीज की मौक पर ही मौत हो गई। वहीं, मृतक के परिजनों ने आरोप लगाया कि ड्राइवर तेज रफ्तार से एम्बुलेंस चला रहा था। जिसके कारण ये हादसा हुआ। वही, इस दुखद खबर के बाद परिवार में मातम का माहौल है।
हरियाणा की महत्वपूर्ण ख़बरो, बाजार भाव व नोकरियों की जानकारी लिए हमारे व्हाट्सएप्प, टेलीग्राम, इंस्टाग्राम व फेसबुक पेज के साथ अवश्य जुड़े।