हरियाणा: BJP विधायक के घर के बाहर प्रदर्शन करने के आरोप में 17 किसानों के खिलाफ मुकदमा दर्ज
हरियाणा में अंबाला सिटी सीट से भाजपा विधायक असीम गोयल के आवास के बाहर प्रदर्शन करने के आरोप में पुलिस ने 17 किसानों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। तीन आरोपियों की पहचान मलकीत सिंह, जय सिंह और गुलाब सिंह के रूप में हुई है।
विधानसभा में बुधवार को गोयल के कथित किसान-विरोधी बयान के खिलाफ बीकेयू कार्यकर्ताओं और किसानों ने विधायक के घर के बाहर प्रदर्शन किया और उनका पुतला फूंका।
असीम गोयल ने सफाई में कहा कि विधानसभा में किसानों के खिलाफ कोई आपत्तिजनक बयान नहीं दिया-
इस बीच, असीम गोयल ने सफाई देते हुए कहा कि उन्होंने विधानसभा में किसानों के खिलाफ कोई आपत्तिजनक बयान नहीं दिया है। गोयल ने कहा, ''अगर अब भी उन्हें लगता है कि मैंने उन्हें ठेस पहुंचाई है तो मुझे माफी मांगने में कोई संकोच नहीं है।'' करीब 500 किसानों ने इंको चौक पर विधायक के खिलाफ नारेबाजी की। इस दौरान लोगों में राज्य सरकार व भाजपा-जजपा विधायकों के खिलाफ गुस्सा देखने को मिला।
इंको चौक पर प्रदर्शन करने वाले किसानों के खिलाफ बीजेपी विधायक असीम गोयल ने दर्ज कराया केस
बता दें कि भारतीय किसान यूनियन के आह्वान पर वीरवार को इंको चौक पर प्रदर्शन के दौरान विधायक असीम गोयल ने अपने खिलाफ उकसाने, गाली-गलौज करने व धमकी देने के आरोप में पुलिस को शिकायत कर केस दर्ज करवाया है। देर रात 17 किसानों को नामजद करने के अलावा कई नामालूम पर केस दर्ज किया गया। बलदेव नगर थाने में सुरक्षा एजेंट नवीन के बयान और वीडियोग्राफी के आधार धारा 114, 147, 149, 188, 294, 341, 500, 504 और 506 में कार्रवाई की गई।
हरियाणा की महत्वपूर्ण ख़बरो, बाजार भाव व नोकरियों की जानकारी लिए हमारे व्हाट्सएप्प, टेलीग्राम, इंस्टाग्राम व फेसबुक पेज के साथ अवश्य जुड़े।