हरियाणा : अंबाला में बम मिलने की सूचना से मचा हड़कंप, मौके पर पहुंची पुलिस, जांच शुरू
अंबाला में साहा खंड के पंजेल गांव में पाडलू नदी की रेत में 2 बम मिलने की सूचना से शनिवार को क्षेत्र में हड़कंप मच गया। सूचना मिलते ही साहा पुलिस मौके पर पहुंची। साथ ही बम निरोधक दस्ते को भी सूचना दी गई। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।
हालांकि अभी तक यह पुष्टि नहीं हो सकी है कि ये बम हैं या बम के खोल। बम निरोधक दस्ते में डॉ. प्रोमिला राठी शामिल हैं। एसएचओ बलकार सिंह ने बताया कि फिलहाल टीम मामले की जांच कर रही हैं। यह भी जांच का विषय है कि यहां ये कैसे गिरे।
हरियाणा की महत्वपूर्ण ख़बरो, बाजार भाव व नोकरियों की जानकारी लिए हमारे व्हाट्सएप्प, टेलीग्राम, इंस्टाग्राम व फेसबुक पेज के साथ अवश्य जुड़े।