haryana update instagram haryana update youtube haryana update facebook haryana update whatsapp haryana update x haryana update telegram प्रश्नकाल में शिक्षा मंत्री का जवाब : हरियाणा सरकार मेवात में करेगी विश्वविद्यालय की स्थापना, जमीन की तलाश जारी - Haryana Update | Today Haryana News In Hindi

प्रश्नकाल में शिक्षा मंत्री का जवाब : हरियाणा सरकार मेवात में करेगी विश्वविद्यालय की स्थापना, जमीन की तलाश जारी


 हरियाणा सरकार नूंह जिले में राजकीय विश्वविद्यालय खोलेगी। विश्वविद्यालय स्थापित करने का प्रस्ताव विचाराधीन है। विश्वविद्यालय के लिए भूमि की तलाश की जा रही है। इसके लिए डीसी से जमीन की उपलब्धता संबंधी रिपोर्ट मांगी गई है। शिक्षा मंत्री कंवरपाल ने प्रश्नकाल के दौरान मंगलवार को विधानसभा में यह जानकारी दी।



उन्होंने कहा कि उच्च शिक्षा परिषद इसकी व्यवहार्यता की जांच कर रही है। व्यवहार्यता का पता चलने के बाद आगे की कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। दक्षिण हरियाणा के नूंह जिले में शैक्षणिक सुविधाएं बढ़ाए जाने के प्रति सरकार गंभीर है। नूंह के शिक्षा के क्षेत्र में पिछड़ेपन के लिए पूर्व की सरकारें जिम्मेदार हैं। 


कंवर पाल ने कहा कि वर्तमान सरकार नूंह जिले में शिक्षा के प्रसार के लिए आधारभूत ढांचा विकसित करने में लगी है। इसी सोच को मूर्तरूप देते हुए नूंह में विश्वविद्यालय स्थापित किया जाएगा। शिक्षा मंत्री ने सदन पटल पर प्रदेश में 21 स्टेट यूनिवर्सिटी और एक सेंट्रल यूनिवर्सिटी स्थापित होने की जानकारी भी दी।

हरियाणा की महत्वपूर्ण ख़बरो, बाजार भाव व नोकरियों की जानकारी लिए हमारे व्हाट्सएप्प, टेलीग्राम, इंस्टाग्रामफेसबुक पेज के साथ अवश्य जुड़े।