त्यौहार पर खुशी की जगह मातम:जींद के खोखरी गांव में दो युवकों की हत्या, खेत में मिले शव; लोगों ने शराब पीते देखा था दोनों को
जींद जिले के खोखरी गांव में होली के त्योहार की खुशियां उस वक्त मातम में बदल गई, जब यहां गांव के दो युवकों की हत्या कर दिए जाने का पता चला। रविवार रात को दोनों के शव एक खेत में एक पानी के हौद में तो दूसरा पास ही पड़ा मिला है। पुलिस दोनों शवों को मॉर्चरी में भेजवाने के बाद हत्यारों का सुराग ढूंढने में लगी है।
मृतकों की पहचान गांव खोखरी के 29 साल के संदीप और 47 साल के रोहताश के रूप में हुई है। ग्रामीणों से मिली जानकारी के अनुसार दोनों को रविवार शाम को खेत में शराब पीते हुए देखा गया था और किसी बात को लेकर हुए झगड़े में दोनों की हत्या कर दी गई। दोनों संदीप के ही खेत में मृत पाए गए हैं। दोनों के शरीर पर चोट के निशान हैं।
ग्रामीणों की सूचना के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामले की जांच शुरू की। पुलिस अधिकारी ने बताया कि संदीप के खेत में संदीप का शव पानी की हौद में पड़ा हुआ था, जबकि रोहताश का शव हौद से कुछ दूरी पर पड़ा हुआ था। दोनों शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजवाया है। परिजन ने जिन लोगों पर संदेह जताया है वो मृतकों के साथ अच्छी पैठ रखते थे और अक्सर साथ में मिलकर शराब पीते थे। अब वो लोग लापता हैं। थाना प्रभारी दिनेश कुमार ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है।
हरियाणा की महत्वपूर्ण ख़बरो, बाजार भाव व नोकरियों की जानकारी लिए हमारे व्हाट्सएप्प, टेलीग्राम, इंस्टाग्राम व फेसबुक पेज के साथ अवश्य जुड़े।