फ्री की शराब मांग रहे थे बदमाश, सेल्समैन ने देने से मना किया तो चला दी गोलियां
सोनीपत के गांव खांडा में फ्री की शराब ने देने पर बदमाशों ने गोलियां चला दी। इस वारदात को अंजाम देने के बाद बदमाश वहां से फरार हो गए। इसकी सूचना पुलिस को दी गई, सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और दो गोलियों के खोल बरामद किए। पुलिस ने शिकायत मिलने के बाद मामले दर्द कर जांच शुरु कर दी है।
इस बारे जानकारी देते हुए एएसआई संदीप कुमार ने बताया सरकारी शराब दुकान पर कुछ लोग गाड़ी में आए और फ्री शराब की डिमांड करने लगे। फ्री में शराब ना मिलने पर उन्होंने पिस्तौल से हवाई फायर किए और भाग गए। उन्होंने बताया कि कंट्रोल रूम से मिली सूचना पर वह, उनकी टीम और एफएसएल की टीम मौके पा पहुंची।
वारदात की जगह से टीम को 2 गोलियों के खोल मिले। जिसमें एक गोली दीवार पर, जबकि दूसरी गोली का निशान दुकान के मैन गेट पर लगे लोहे के एंगल पर पाया गया। एएसआई संदीप ने कहा कि शराब दुकान मालिक की शिकायत पर मुकदमा दर्ज किया गया है और खरखौदा थाना प्रभारी बिजेन्द्र सिंह ने दो टीमों का गठन किया है। आरोपियों की शिनाख्त हो चुकी है, जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
हरियाणा की महत्वपूर्ण ख़बरो, बाजार भाव व नोकरियों की जानकारी लिए हमारे व्हाट्सएप्प, टेलीग्राम, इंस्टाग्राम व फेसबुक पेज के साथ अवश्य जुड़े।