कोई और न करे ऐसी अनदेखी:कीटनाशक के खाली डिब्बे में पानी भरकर पी गया युवक, कई दिन अस्पताल में रहने के बाद तोड़ा दम
पानीपत में एक युवक की जहर के कारण मौत हो गई। बताया जा रहा है कि वह 4 मार्च खेत में कीटनाशक का छिड़काव कर रहा था। प्यास लगने पर उसने कीटनाशक के खाली हो चुके डिब्बे में पानी भरकर पी लिया। तबीयत खराब हुई तो आनन-फानन में परिजन उसे लेकर अस्पताल की ओर दौड़े। वहां 3 दिन के उपचार के दौरान उसने दम तोड़ दिया। मृतक युवक की पहचान जिले के गांव कुराड़ के नीतेश पुत्र देवेंद्र के रूप में हुई है।
बताया जाता है कि नीतेश काे उसके पिता ने पहले गांव के डॉक्टर से दवाई दिलवाई और फिर हालत में सुधार नहीं होने पर उसे पानीपत के एक निजी अस्पताल में भर्ती करवाया। वहां उपचार के दौरान रविवार को नीतेश की मौत हो गई।
इस मामले की सूचना पुलिस को दी गई है, जिसके बाद पुलिस ने मौके का मुआयना करते हुए मृतक के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवा दिया है। परिजनों के बयान के आधार पर आगे की कार्रवाई की जा रही है। हालांकि पुलिस के मुताबिक शुरुआती जांच के मुताबिक यह लापरवाही का नतीजा लग रहा है।
हरियाणा की महत्वपूर्ण ख़बरो, बाजार भाव व नोकरियों की जानकारी लिए हमारे व्हाट्सएप्प, टेलीग्राम, इंस्टाग्राम व फेसबुक पेज के साथ अवश्य जुड़े।