हरियाणा में परिवार से जंग हारा कारगिल का हीरो: पत्नी सहित वृद्धाश्रम में रहने को मजबूर !
सोनीपत : कारगिल की जंग में पाक सेना के खिलाफ देश को जीत दिलाने वाले हरियाणा के सोनीपत जिले के एक सेवानिवृत्त सूबेदार अब वृद्धाश्रम में रहने को मजबूर है। देश के लिए जंग जीते लेकिन वे पारिवारिक जंग हार गए। पता चला है कि परिवार के लोगों के उत्पीड़न से तंग होकर वह अपनी पत्नी के साथ पांच दिन से वृद्धाश्रम में रह रहे हैं।
कारगिल हीरो रिटायर्ड सूबेदार सूरजभान का आरोप है कि इस बारे में पुलिस को शिकायत दी गई लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई। सूरजभान ने बताया कि उनकी कोई संतान नहीं है और इसलिए परिवार की एक बच्ची को गोद लिया था। जिसकी सूरजभान ने कई साल पहले शादी कर दी। अब सूरजभान व उनकी पत्नी शकुंतला का जीवन नरक बन गया है।
उनका आरोप है कि परिवार के कुछ लोग उनके घर पर कब्जा करना चाहते हैं। इसलिए वे उन्हें प्रताड़ित कर रहे हैं। उनके साथ कई बार मारपीट तक की गई। इस संबंध में कोर्ट कांप्लेक्स पुलिस चौकी में मुकदमा दर्ज कराया था। इसके बाद भी पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। अब उत्पीड़न से तंग होकर उन्हें अपना घर छोड़कर वृद्धाश्रम में रहना पड़ रहा है।
कोर्ट कॉम्प्लेक्स चौकी प्रभारी सुरेंद्र सिंह ने कहा कि सेवानिवृत्त सूबेदार की पत्नी की तरफ से परिवार की महिला पर पहले मामला दर्ज कराया गया था, जिसमें पुलिस ने कार्रवाई की थी। उस मामले में अब चालान जल्द कोर्ट में पेश किया जाएगा। अब पता लगा कि सेवानिवृत्त सूबेदार व उनकी पत्नी वृद्धाश्रम में रह रहे हैं। उन्होंने कोई शिकायत नहीं दी है। अगर वह शिकायत देंगे तो मामले में कार्रवाई की जाएगी।
हरियाणा की महत्वपूर्ण ख़बरो, बाजार भाव व नोकरियों की जानकारी लिए हमारे व्हाट्सएप्प, टेलीग्राम, इंस्टाग्राम व फेसबुक पेज के साथ अवश्य जुड़े।