haryana update instagram haryana update youtube haryana update facebook haryana update whatsapp haryana update x haryana update telegram हरियाणा में 20 अप्रैल से 10वीं-12वीं की परीक्षाएं, शिक्षा बोर्ड ने अपलोड किये एडमिट कार्ड - Haryana Update | Today Haryana News In Hindi

हरियाणा में 20 अप्रैल से 10वीं-12वीं की परीक्षाएं, शिक्षा बोर्ड ने अपलोड किये एडमिट कार्ड

 


हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड ने 10वीं व 12वीं (शैक्षिक/मुक्त विद्यालय) नियमित/स्वयंपाठी वार्षिक परीक्षा के प्रवेश पत्र (एडमिट कार्ड) नौ अप्रैल से अपलोड कर दिए हैं। प्रदेशभर में 2544 केंद्रों पर करीब 6,67,234 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे। बोर्ड परीक्षाएं 20 अप्रैल से शुरू होंगी। परीक्षा का समय सुबह 11:30 से दोपहर 2:00 बजे तक रहेगा। परीक्षार्थियों को परीक्षा केंद्र पर परीक्षा से 30 मिनट पूर्व पहुंचना होगा। बोर्ड अध्यक्ष प्रो. जगबीर सिंह ने यह जानकारी दी। इस मौके पर उपाध्यक्ष वीपी यादव, सचिव राजीव प्रसाद भी उनके साथ थे। 

बोर्ड अध्यक्ष ने बताया कि विद्यालय मुखिया/स्वयंपाठी परीक्षार्थी प्रवेश पत्र का रंगीन प्रिंट आउट ए-4 साइज पेपर पर ही निकालें। मुखिया/स्वयंपाठी परीक्षार्थी को रंगीन प्रवेश-पत्र पर आवेदन पत्र भरते समय स्कैन किया गया फोटो चिपकाकर सत्यापित करवाना होगा। इसके बिना परीक्षा केंद्र में प्रवेश की अनुमति नहीं दी जाएगी। 


परीक्षार्थी प्रवेश पत्र का रंगीन प्रिंट लेने के उपरांत अपने विवरण भली-भांति जांच लें। अगर विवरणों में कोई त्रुटि है तो तुरंत बोर्ड कार्यालय में संपर्क करें। 12 अप्रैल निर्धारित शुल्क के साथ इसे ठीक करवाया जा सकता है। मुक्त विद्यालय परीक्षार्थी 12 से 15 अप्रैल तक नियमानुसार ठीक करवा सकते हैं। 

उन्होंने बताया कि यदि किसी विद्यालय/स्वयंपाठी परीक्षार्थी के अनुक्रमांक किसी कारणवश रोके गए हैं, वे किसी भी कार्य दिवस में बोर्ड कार्यालय में व्यक्तिगत रूप से आकर दस्तावेज उपलब्ध करवाते हुए प्रवेश-पत्र जारी करवा सकते हैं। सभी नियमित परीक्षार्थी विद्यालय वर्दी में विद्यालय आईडी कार्ड/मूल आधार कार्ड और स्वयंपाठी परीक्षार्थी मूल आधार कार्ड सहित परीक्षा केंद्र पर आएंगे। अगर किसी दिव्यांग परीक्षार्थी को लेखक की सुविधा लेनी है तो 12 अप्रैल तक बोर्ड कार्यालय में मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा जारी मेडिकल प्रमाण-पत्र, लेखक की सत्यापित दो फोटो एवं लेखक हेतु प्रार्थना-पत्र के साथ बोर्ड में आवेदन करें। 

डिसकैलकुलिया से पीड़ित परीक्षार्थी यदि लेखक की सुविधा नहीं लेता है तो उस केंद्र पर सामान्य कैलकुलेटर ले जाने की अनुमति होगी। उसके पास मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा जारी प्रमाण पत्र होना आवश्यक होगा। शहीद सैनिकों के आश्रित, दिव्यांग परीक्षार्थी जो केंद्र बदलना चाहते हैं एवं खिलाड़ी परीक्षार्थी जो देश-विदेश खेल प्रतियोगिता में भाग लेने के कारण परीक्षा बाद में देना चाहते हैं, उनकी सूचना बोर्ड कार्यालय में 12 अप्रैल तक दें। किसी भी प्रकार की समस्या होने पर हेल्पलाइन नंबर 01664-254300, 254308, 254309 पर संपर्क किया जा सकता है।

ऐसे डाउनलोड करें प्रवेश पत्र
बोर्ड अध्यक्ष प्रो. जगबीर सिंह ने बताया कि सभी विद्यालय मुखिया बोर्ड वेबसाइट https://bsehexam2017.in/admitcards/Login.aspx पर यूजर आईडी व पासवर्ड से लॉगिन कर विद्यालय में अध्ययनरत परीक्षार्थियों के प्रवेश-पत्र डाउनलोड कर सकते हैं। इस मौके पर बोर्ड उपाध्यक्ष वीपी यादव एवं सचिव राजीव प्रसाद भी उपस्थित रहे।

उन्होंने बताया कि इसके अतिरिक्त मुक्त विद्यालय(फ्रेश/ री अपीयर/सीटीपी), कंपार्टमेंट, अंक सुधार, अतिरिक्त विषय एवं स्वयंपाठी पूर्ण विषय परीक्षार्थी भी अपना प्रवेश-पत्र बोर्ड वेबसाइट पर दिए गए लिंक से पिछले अनुक्रमांक/नाम, पिता का नाम, माता का नाम एवं मुक्त विद्यालय-फ्रेश श्रेणी के परीक्षार्थी अपना रजिस्ट्रेशन नंबर भरते हुए डाउनलोड कर सकते हैं।

निबंध लेखन में पानीपत की अंजू और जींद की संध्या अव्वल
बोर्ड चेयरमैन ने बताया कि नकल उन्मूलन के लिए विद्यार्थियों को प्रेरित व प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से बोर्ड ने निबंध प्रतियोगिता करवाई थी, जिसमें सेकेंडरी में प्रथम स्थान पर अंजू तंवर (पानीपत), द्वितीय स्थान पर नितेश (पलवल) व तृतीय स्थान पर वंशिका (हिसार) रहीं। सीनियर सेकेंडरी में प्रथम स्थान पर संध्या (जींद), द्वितीय स्थान पर आंचल (जींद) व तृतीय स्थान पर अमनदीप कौर (करनाल) रहीं। विजेताओं को क्रमश: 11 हजार, 51 सौ और 31 सौ की नकद राशि दी जाएगी। 

कुल परीक्षार्थी :   667234 (372984 लड़के व 294250 लड़कियां)
  • सेकेंडरी परीक्षा (10वीं) :  334424 परीक्षार्थी
  • सीनियर सेकेंडरी (12वीं) :  237037 परीक्षार्थी
  • सेकेंडरी मुक्त विद्यालय : 55749 परीक्षार्थी
  • सीनियर सेकेंडरी मुक्त विद्यालय : 40024
  • परीक्षा केंद्र : 2544
  • नकल रोकने के लिए उड़नदस्ते : 373
ये रहेंगे कंट्रोल रूम नंबर
  • भिवानी बोर्ड मुख्यालय : व्हाट्सएप नंबर  8816840349, दूरभाष नंबर 01664-254000, 254604
  • अंबाला कंट्रोल रूम : 0171-2441317
  • फतेहाबाद : 01667-226230
  • गुरुग्राम : 0124-2339230
  • करनाल : 0184--2251001
  • पलवल : 01275-251874
  • रोहतक : 01262-271425

हरियाणा की महत्वपूर्ण ख़बरो, बाजार भाव व नोकरियों की जानकारी लिए हमारे व्हाट्सएप्प, टेलीग्राम, इंस्टाग्रामफेसबुक पेज के साथ अवश्य जुड़े।