haryana update instagram haryana update youtube haryana update facebook haryana update whatsapp haryana update x haryana update telegram क्या हरियाणा में 1 जून से खुलेंगे 9 से 12 तक के स्कूल ???, 1 बेंच पर एक ही छात्र को बैठने की अनुमति - Haryana Update | Today Haryana News In Hindi

क्या हरियाणा में 1 जून से खुलेंगे 9 से 12 तक के स्कूल ???, 1 बेंच पर एक ही छात्र को बैठने की अनुमति

haryana schools news in hindi, schools open in haryana from 1 june , haryana schools open news, haryana me schools kab khulenge, haryana schools will open or not, haryana schools latest news today, haryana schools unlock news today.

 




हरियाणा सरकार ने 1 जून, 2021 से राज्य में स्कूल खोलने का फैसला लििया जा सकता है। हरियाणा सरकार 9वीं से 12वीं कक्षा के छात्रों को 1 जून से स्कूल जाने की अनुमति दे सकती है। इससे पहले हरियाणा सरकार ने कोरोना के कारण जून की गर्मियों की छुट्टियों को पहले ही बढ़ा दिया था जो अब 31 मई, 2021 को समाप्त हो जाएगा। हरियाणा सरकार द्वारा जारी किए गए कुछ दिशानिर्देशों के तहत स्कूलों को खोलने की अनुमति दे सकती है।

15 दिन के लिए बढ़ाई गई हरियाणा प्रदेश के स्कूलों की छुट्टियां :- कवर पाल गुर्जर(शिक्षा मंत्री)

जून में स्कूल खोलने के संबंध में शिक्षा निदेशालय को राज्य भर के जिला शिक्षा कार्यालयों को स्कूल में कई बेंच रूम सहित छात्रों के बुनियादी ढांचे का स्कूलवार डेटा भेजने के लिए आदेश भेजे गए हैं। चूंकि हरियाणा के हर जिले में कोरोना वायरस का प्रभाव धीरे-धीरे कम होता जा रहा है, इसलिए शिक्षा निदेशालय मुख्य ने 1 जून से स्कूल खोलने का विचार कर सकती हैं. इस दिशा-निर्देश के तहत एक ही छात्र को एक बेंच पर बैठने की अनुमति होगी. 1 जून से खुलने वाले सभी स्कूलों को DoE द्वारा जारी किए गए covid निर्देशों का पालन करना होगा।

 कुरुक्षेत्र के जिला शिक्षा अधिकारी अरुण अश्री ने कहा, "सरकारी निर्देशों की पुष्टि के लिए निदेशालय द्वारा 2 महीने पहले गूगल फॉर्म का लिंक भेजा गया था। इसकी भरपाई जिले भर से 116 स्कूल प्रधानाचार्यों को भेजकर सीधे निदेशालय को जानकारी दी गई है।" साथ ही, तत्काल कार्रवाई की गई और निर्णय लेने में जिला कार्यालय का कोई हस्तक्षेप नहीं हुआ।"

प्रत्येक बेंच के लिए एक छात्र के इस नए नियम के साथ ही अन्य सभी कोविड-19 निर्देश भी लागू होंगे जैसे कि मास्क से हाथ को सेनेटाइज करना व सोशल डिस्टेंसिंग। कक्षा 9 से 12 तक के छात्रों के लिए 1 जून से खुलने वाले स्कूलों के लिए निर्देश अनिवार्य कर दिए गए हैं।

हरियाणा के राज्य शिक्षा मंत्री कवर पाल ने रविवार को पहले घोषणा की थी कि हरियाणा माध्यमिक शिक्षा बोर्ड 15 जून 2021 से 12वीं की बोर्ड परीक्षा आयोजित करेगा। साथ ही हरियाणा बोर्ड की 10वीं की परीक्षाएं कोविड-19 की दूसरी लहर के कारण रद्द कर दी गई हैं।

बाजार खुलना अलग बात, स्कूल खोलना अलग बात -शिक्षा मंत्री

लॉकडाउन के समय में बाजारों को दी गई छूट को देखते हुए आशंका लगाई जा रही थी कि सरकार स्कूलों को भी हो सकती है. परंतु जब इस संबंध में हरियाणा के शिक्षा मंत्री कंवर पाल गुज्जर से प्रश्न किया गया तो उन्होंने कहा कि, “हरियाणा में स्कूलों को खोलने को लेकर फिलहाल अभी कोई विचार नहीं है. बाजार खुलना एक अलग चीज है और स्कूल खोलना एक अलग बात है”.


शिक्षा मंत्री की इन बातों से जाहिर होता है कि कुछ समय तक हरियाणा में स्कूलों का खुलना मुमकिन नहीं है. जब कोरोनावायरस संक्रमण पर काफी हद तक नियंत्रण पा लिया जाएगा तो हरियाणा में स्कूलों को भी खोला जाएगा.


Search tags:

haryana schools reopen news in hindi, schools open in haryana from 1 june , haryana schools open news, haryana me schools kab khulenge, haryana schools will open or not, haryana schools latest news today, haryana schools unlock news today.


🙏🙏Share and Support🙏🙏

    🤝 Stay Connected 🤝

हरियाणा की सभी महत्वपूर्ण ख़बरो के लिए हमारे व्हाट्सएप्पटेलीग्रामइंस्टाग्राम व फेसबुक पेज के साथ अवश्य जुड़े। 


हरियाणा की महत्वपूर्ण ख़बरो, बाजार भाव व नोकरियों की जानकारी लिए हमारे व्हाट्सएप्प, टेलीग्राम, इंस्टाग्रामफेसबुक पेज के साथ अवश्य जुड़े।