haryana update instagram haryana update youtube haryana update facebook haryana update whatsapp haryana update x haryana update telegram हरियाणा में 24 मई तक जारी रहेगी सख्त पाबंदियां, पढ़िए हरियाणा के कोविड हालातो के बारे में - Haryana Update | Today Haryana News In Hindi

हरियाणा में 24 मई तक जारी रहेगी सख्त पाबंदियां, पढ़िए हरियाणा के कोविड हालातो के बारे में

 

today lokdown news haryana , haryana lockdown extended till 24 may, covid 19 in haryana, daily covid cases in haryana, haryana lokdown news in hindi , haryana coronavirus news today

राज्य के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने आज हरियाणा सरकार द्वारा 24 मई तक लॉकडाउन बढ़ाने की घोषणा की है।

विज ने ट्वीट कर कहा, -'महामारी अलर्ट/सुरक्षित हरियाणा 17 मई से बढ़ाकर 24 मई कर दिया गया है, इस अलर्ट को लागू करने के लिए कड़े कदम उठाए जाएंगे। 

हरियाणा ने शनिवार को आधिकारिक तौर पर 9,676 नए संक्रमणों की रिपोर्ट करते हुए कोविड -19 मामलों में लगातार गिरावट दर्ज की। राज्य के स्वास्थ्य बुलेटिन में शनिवार को 144 लोगों की मौत की सूचना है।

आधिकारिक तौर पर राज्य की सकारात्मकता दर 8.36 प्रतिशत है।

बता दें कि हरियाणा में कोरोना वायरस के अब तक 6.4 लाख से ज्यादा मामले सामने आ चुके हैं. वहीं 6500 से ज्यादा लोगों की कोरोना के कारण जान भी जा चुकी है. राज्य में फिलहाल 95 हजार से ज्यादा एक्टिव कोरोना केस हैं. वहीं 5.8 लाख से ज्यादा कोरोना मरीज रिकवर हो चुके हैं.

पिछले कुछ हफ्ते में राज्य में संक्रमण के मामलों और मौतों की संख्या में वृद्धि हुई है। मरीजों की संख्या बढ़ने से अस्पतालों पर भी दबाव बढ़ गया है। राज्य सरकार ने ग्रामीण इलाकों में वायरस के प्रसार को रोकने के लिए प्रयास तेज कर दिया है। 

लॉकडाउन के दौरान कई श्रेणियों के लोगों को पाबंदी से छूट दी जाएगी। इनमें कानून-व्यवस्था बहाल रखने, आपात और निगम सेवाएं, कोविड-19 संबंधी ड्यूटी में लगे लोग होंगे।

Search tags:

today lokdown news haryana , haryana lockdown extended till 24 may, covid 19 in haryana, daily covid cases in haryana, haryana lokdown news in hindi , haryana coronavirus news today

🙏🙏share and support🙏🙏

       🤝 stay connected 🤝

हरियाणा की सभी महत्वपूर्ण ख़बरो के लिए हमारे व्हाट्सएप्प ग्रुप, टेलीग्राम, इंस्टाग्राम व फेसबुक पेज के साथ अवश्य जुड़े। 


हरियाणा की महत्वपूर्ण ख़बरो, बाजार भाव व नोकरियों की जानकारी लिए हमारे व्हाट्सएप्प, टेलीग्राम, इंस्टाग्रामफेसबुक पेज के साथ अवश्य जुड़े।