haryana update instagram haryana update youtube haryana update facebook haryana update whatsapp haryana update x haryana update telegram हरियाणा में 7 जून तक बढ़ा लाकडाउन, आड-ईवन फार्मूले पर अब दुकानों का समय 9 AM to 3 PM ,15 जून तक शिक्षण संस्थान बंद रहेंगे, रात 10 बजे से सुबह 5 बजे तक रात का कर्फ्यू जारी रहेगा - Haryana Update | Today Haryana News In Hindi

हरियाणा में 7 जून तक बढ़ा लाकडाउन, आड-ईवन फार्मूले पर अब दुकानों का समय 9 AM to 3 PM ,15 जून तक शिक्षण संस्थान बंद रहेंगे, रात 10 बजे से सुबह 5 बजे तक रात का कर्फ्यू जारी रहेगा

haryana lockdown extended new rules, shops timing during haryana lockdown, haryana educational institutions/college university reopen news during lockdown in 1 june to 7 june, haryana lockdown extended news guidelines, haryana june lockdown new guidelines news in hindi

Haryana Again Extend Lockdown: हरियाणा सरकार ने एक बार फिर लाकडाउन बढ़ा दिया है। राज्य में अब 7 जून तक लाकडाउन रहेगा। हरियाणा के सीएम मनोहर लाल के ट्वीट कर दी जानकारी 

🔴दुकानें अब सुबह 9 बजे से दोपहर 3 बजे तक चल सकती हैं। दुकानदारों को आड-ईवन फार्मूले पर खोला जाएगा। 

🔴15 जून तक शिक्षण संस्थान बंद रहेंगे। 

🔴रात 10 बजे से सुबह 5 बजे तक रात का कर्फ्यू जारी रहेगा। 

🔴प्रदेश के सभी आंगनवाड़ी केंद्र 30 जून तक बंद रहेंगे।

🔴सीमित संख्या के साथ मॉल्स को भी खोलने की सरकार ने इजाजत दे दी है।


बता दें, राज्य में 3 मई को लाकडाउन की घोषणा की गई थी। इसके बाद हर सप्ताह लाकडाउन में बढ़ोतरी की गई। हालांकि इस दौरान राज्य सरकार द्वारा लोगों को प्रतिबंधों पर से छूट भी दी गई। अब गली मोहल्लों की दुकानें पूरे दिन खुल रही हैं। वहीं, बाजारों में आड-ईवन आधार पर सुबह सात बजे से दोपहर 12 बजे तक दुकानें खोलने का समय तय था, जिसे अब बदलकर सुबह 9 से दोपहर 3 बजे तक कर दिया गया है।


पिछली गाइडलाइन के मुताबिक सम संख्या (दो से विभाजित होने वाली) की तिथि के दिन सम नंबर की दुकानें और विषम संख्या (दो से विभाजित नहीं होने वाली) की तिथि के दिन विषम नंबर वाली दुकानें खुलेंगी। शापिंग माल खोलने की अभी मंजूरी नहीं दी गई है। लाकडाउन में हालांकि कुछ ढील दी गई है, लेकिन लोगों व दुकानदारों को कोविड प्रोटोकाल का पालन करना होगा। मास्क पहनना, सेनिटाइज करना आदि अनिवार्य है। शारीरिक दूरी के पालन का भी विशेष ध्यान रखना होगा। 



ये प्रतिबंध रहेंगे जारी


विवाह समारोह और अंतिम संस्कार में केवल 11 लोग ही शामिल हो सकेंगे। बारात नहीं जाएगी, बल्कि घर या कोर्ट में ही विवाह कार्यक्रम संपन्न कराना होगा। दाह संस्कार में 11 लोग ही शामिल हो सकेंगे। रोडवेज बसों में थर्मल स्कैनिंग के बाद ही एंट्री दी जाएगी। बसों में 50 फीसद सवारियां ही बैठा सकेंगे। ड्राइवर-कंडक्टर अपने पास सैनेटाइजर अनिवार्य रूप से रखेंगे। सभी को मास्क लगाना भी अनिवार्य रहेगा। शैक्षणिक संस्थान पूरी तरह से बंद रहेंगे


हरियाणा में COVID-19 की स्थिति

शनिवार को, हरियाणा ने 97 कोविड ​​-19 मामलों की सूचना के अनुसार कुल मौतों की संख्या 8,132 हो गई, जबकि 1,868 नए मामलों में संक्रमण की कुल संख्या 7,53,937 हो गई। स्वास्थ्य विभाग की दैनिक रिपोर्ट के अनुसार हाल ही में हिसार में 15, गुड़गांव में नौ और जींद जिले में आठ लोगों की मौत हुई है. रिपोर्ट के अनुसार हिसार में 168 नए मामले थे, यमुनानगर में 148, सिरसा और भिवानी में प्रत्येक में 147 और गुड़गांव में 125 संक्रमण थे। राज्य में सक्रिय मामलों की कुल संख्या 23,094 है, जिसमें अब तक कुल 7,22,711 मामले सामने आए हैं। बुलेटिन के मुताबिक, रिकवरी रेट 95.86% है।



Search tags:

haryana lockdown extended new rules, shops timing during haryana lockdown, haryana educational institutions/college university reopen news during lockdown in 1 june to 7 june, haryana lockdown extended news guidelines, haryana june lockdown new guidelines news in hindi.

Source link

🙏🙏Share and Support🙏🙏

    🤝 Stay Connected 🤝

हरियाणा की सभी महत्वपूर्ण ख़बरो के लिए हमारे व्हाट्सएप्पटेलीग्रामइंस्टाग्राम व फेसबुक पेज के साथ अवश्य जुड़े।

हरियाणा की महत्वपूर्ण ख़बरो, बाजार भाव व नोकरियों की जानकारी लिए हमारे व्हाट्सएप्प, टेलीग्राम, इंस्टाग्रामफेसबुक पेज के साथ अवश्य जुड़े।