Viral Video : रोहतक में कोचिंग सेंटर के बाहर आपस में भिड़े छात्राओं के दो गुट, जमकर चले लात-घूंसे....
Viral Video: Two groups of girl students clashed outside the coaching center in Rohtak, kicked and punched fiercely....
बीच सड़क एक दूसरे से मारपीट करती लड़कियां।Rohtak Girls Viral video:हरियाणा के रोहतक जिले में DLF कॉलोनी में शुक्रवार दोपहर को एक कोचिंग सेंटर के पास छात्राओं के दो गुटों में झगड़ा हो गया। लड़कियों ने एक दूसरे को थप्पड़ों और लात-घूंसों से पीटा। इस मारपीट में छात्राओं को मामूली चोटें भी आईं। राहगीरों ने छात्राओं को रोकने का खूब प्रयास किया, मगर वे मारपीट करती रहीं।
कुछ लोगो ने बीच बचाव की बजाय वीडियो बनाकर सोशल मीडिया में किया वायरल
वहीं कई लोगों ने बीच-बचाव करने की बजाय वीडियो बनाकर वायरल कर दिया। लेकिन जब लड़कियों के बीच मारपीट का मामला बहुत ज्यादा बढ़ गया तो लोगों ने उन्हें एक दूसरे से छुड़ाकर भेज दिया। मामले की सूचना पुलिस तक नहीं पहुंची है, लेकिन राहगीरों द्वारा झगड़े की बनाई गई वीडियो खूब चर्चा में है।
मामले की पुलिस को नही मिली शिकायत
मामले में किसी भी पक्ष की ओर से शिकायत नहीं मिली है। हालांकि वीडियो अनेक जगहों से आ चुकी है। जिसकी जांच करने पर पता लगा कि वीडियो शुक्रवार दोपहर बाद की है। किसी भी तरह की शिकायत मिलने पर ही आगामी कार्रवाई की जाएगी।– इंस्पेक्टर वीरेंद्र कुमार, आर्य नगर थाना प्रभारी
search tags:
rohtak girls viral video, rohtak coaching girls fight news, latest rohtak news, haryana news
हरियाणा की महत्वपूर्ण ख़बरो, बाजार भाव व नोकरियों की जानकारी के लिए हमारे व्हाट्सएप्प, टेलीग्राम, इंस्टाग्राम व फेसबुक पेज के साथ अवश्य जुड़े।
हरियाणा की महत्वपूर्ण ख़बरो, बाजार भाव व नोकरियों की जानकारी लिए हमारे व्हाट्सएप्प, टेलीग्राम, इंस्टाग्राम व फेसबुक पेज के साथ अवश्य जुड़े।