पुलिस और 4 बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़, गोली लगने से गाड़ी का टायर फटने के बाद चारों किए काबू
Encounter took place between police and 4 miscreants, all four were arrested after the tire of the car burst due to bullet |
Gurugram News: गुरुग्राम में मुठभेड़ के बाद पुलिस ने चार बदमाशों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। यह मुठभेड़ देर रात 2:30 बजे गुरुग्राम सेक्टर 34 मार्बल मार्केट के सामने हुई। दरअसल, पुलिस इन चारों बदमाशों को पकड़ने के लिए पीछा कर रही थी। इसी दौरान स्विफ्ट डिजायर गाड़ी में भाग रहे बदमाशों ने फिल्मी स्टाइल में खिड़की से निकलकर पुलिस पर फायरिंग की। फायरिंग के बीच सेक्टर 39 क्राइम ब्रांच इंचार्ज ने बदमाशों की कार के टायर में गोली मारी और फिर उन्हें काबू कर लिया। गिरफ्तार बदमाशों के नाम अकील, अजरुदीन, रिंकू, राकेश है। यह चारों बदमाश राजस्थान के अलग-अलग इलाकों के रहने वाले हैं।
search tags:
latest gurugram crime news today, haryana crime news in hindi, sector 34 marble market news 4 miscreants arrested
हरियाणा की महत्वपूर्ण ख़बरो, बाजार भाव व नोकरियों की जानकारी लिए हमारे व्हाट्सएप्प, टेलीग्राम, इंस्टाग्राम व फेसबुक पेज के साथ अवश्य जुड़े।