haryana update instagram haryana update youtube haryana update facebook haryana update whatsapp haryana update x haryana update telegram आजाद नगर निवासी कुशाग्र ने जेई में हासिल किया 474वां रैंक व चाय वाले के बेटे अमन की 2154वीं आयी रैंक, सात्विक ने मात्र 10 महीने की तैयारी कर हासिल की 4215वीं रैंक - Haryana Update | Today Haryana News In Hindi

आजाद नगर निवासी कुशाग्र ने जेई में हासिल किया 474वां रैंक व चाय वाले के बेटे अमन की 2154वीं आयी रैंक, सात्विक ने मात्र 10 महीने की तैयारी कर हासिल की 4215वीं रैंक

jee advanced ranking from hisar, aman kushagr goyal saatvik jee advanced ranking, latest hisar education news today, jee advanced 2021 result of hisar students
Kushagra, a resident of Azad Nagar, got 474th rank in JE and 2154th rank of Chaiwala's son Aman, Satvik got 4215th rank after preparing for just 10 months

Hisar news: आजाद नगर के रहने वाले कुशाग्र गोयल ने अपनी मेहनत का परिचय देते हुए जेईई एडवांस में बेहतरीन रैंक हासिल किया है। कुशाग्र गोयल ने परीक्षा में 474वीं रैंक हासिल की है। कुशाग्र गोयल बताया कि बचपन से ही उसका सपना किसी नामचीन आईआईटी में इंजीनियरिंग करने का रहा है। इसके लिए उसने हर रोज 6 से 7 घंटे निरंतर पढ़ाई की। कोविड के दौरान ऑनलाइन व सेल्फ स्टडी की और पिछले वर्षों के एग्जाम पैट्रर्न पर की गई तैयारी उसके लिए सहायक सिद्ध रही और परिणाम स्वरूप एक अच्छी रैंक प्राप्त की। वहीं उनके पिता डॉ. पुनीत गोयल व मां पूनम गोयल के प्रोत्साहन व स्काईकैम एजूकेशन से सतीश कुमार यादव, जो खुद आईआईटीएन रहे हैं, की अच्छी गाइडेंस उसकी अच्छी रैंक लाने में सहायक रही। कुशाग्र ने बताया कि सफलता के लिए बिना किसी तनाव, दबाव के  निरंतर पढ़ाई करें।

चंदन नगर निवासी अमन तिवारी ने 2154 वीं रैंक पाई। अमन के पिता चाय स्टॉल चलाते हैं। 

चंदन नगर निवासी अमन तिवारी के पिता हरेंद्र तिवारी ने बताया कि इस दौरान अमन हॉस्टल में रहता था और रोजाना 8 से 10 घंटे पढ़ाई करता था। उन्होंने बताया कि बेटे ने दसवीं कक्षा पास करने के बाद इसकी तैयारी शुरू कर दी। काफी खुशी की बात है कि बेटे की 2154वीं रैंक आई है।

आईआईटी की परीक्षा पास करने वाले छात्र अमन ने बताया कि उसके पिता अग्रसेन भवन के पास चाय की रेहड़ी लगाते हैं। हम दाे भाई और एक बहन हैं। पिता के पास इतने पैसे नहीं थे कि वह हमें अच्छे स्कूलाें में पढ़ा सकें। यहां एक स्कूल के संचालक ने उनकी प्रतिभा को देख अपने स्कूल में प्रवेश दिया। अमन ने बताया कि वह स्कूल से आने के बाद पिता के साथ चाय बनवाने और दुकानाें पर चाय देने में उनकी मदद करता था। वह अक्सर नजदीकी एक करियर्स एकेडमी में चाय देने जाता था।

चाय पीने के दाैरान एकेडमी संचालक ने मुझसे पढ़ाई के बारे में पूछा। मैंने उन्हें सारी परिवार की स्थिति बताई। उसके बाद उन्हाेंने मेरा दाखिला 9 कक्षा में ठाकुर भार्गव स्कूल में दाखिला कराया और मेरी आगे की शिक्षा का सारा खर्च उठाया। उस वक्त मेरी इंग्लिश ठीक नहीं थी। इसके लिए उन्हाेंने मेरी स्पेशल क्लास लगवाई।

आगे की पढ़ाई का खर्च भी उठाएंगे

एस्पायरिंग करियर्स एकेडमी के संचालक पीयूष मेहता ने बताया कि छात्र अमन में पढ़ने की ललक काे देखकर ही उसने उसका साथ दिया। जरूरतमंद बच्चाें काे सहायता देकर यदि उसका भविष्य संवरता है ताे उससे बड़ा काेई कार्य नहीं है। उन्हाेंने बताया कि ठाकुर भार्गव स्कूल के प्रिंसिपल जगदीश ने अमन काे स्कूल टाइम में बहुत मदद की है। इसके साथ वह अमन की काउंसिलिंग के बाद जिस भी संस्थान में उसका दाखिला हाेगा। उसका सारा खर्च वह ही उठाएंगे।

सात्विक ने मात्र 10 महीने की तैयारी कर हासिल की 4215वीं रैंक

वही सेक्टर 14 वासी सात्विक ने मात्र 10 महीने की तैयारी कर परीक्षा 4215वीं रैंक हासिल की है। सात्विक ने बताया कि उसके पिता कर्नल सूरजभान आर्मी में हैं। ताे उनके ट्रांसफर अलग-अलग हाेते रहते हैं। जिसकी वजह से उसका पढ़ाई में फाेकस कम और खेल में ज्यादा था। मगर हिसार आने के बाद मेरे मार्गदर्शक राजकुमार मुंजाल के पढ़ाने और सीख से मैंने यह परीक्षा पास की है।

search tags

jee advanced ranking from hisar, aman kushagr goyal saatvik jee advanced ranking, latest hisar education news today, jee advanced 2021 result of hisar students


हरियाणा की महत्वपूर्ण ख़बरो, बाजार भाव व नोकरियों की जानकारी लिए हमारे व्हाट्सएप्प, टेलीग्राम, इंस्टाग्रामफेसबुक पेज के साथ अवश्य जुड़े।