थैलेसीमिया व हीमोफीलिया पीडि़तों के मेडिकल के लिए विशेष कैंप 10 को
Fatehabad News: थैलेसीमिया व हीमोफीलिया जैसी बीमारियों से पीडि़त दिव्यांग व विकलांग लोगों के मेडिकल सर्टिफिकेट प्रमाण पत्र बनाने के लिए विशेष कैंप 10 नवंबर (बुधवार) को नागरिक अस्पताल फतेहाबाद में लगाया जाएगा। पात्रों को समय में पहुंचकर इसका लाभ उठाना चाहिए। यह कैम्प बुधवार को सुबह 10 बजे शुरू होगा। इस बारे में जानकारी देते हुए सिविल सर्जन डॉ. विरेश भूषण ने बताया कि थैलेसीमिया व हीमोफीलिया से ग्रस्त मरीजों के लिए यह विशेष कैंप लगाया जाएगा, जिसमें उन लोगों के मेडिकल सर्टिफिकेट बनाए जाएंगे। उन्होंने आह्वान किया कि लोगों को इस बारे में जागरूक होकर इसके प्रचार प्रसार करें ताकि पात्र लोगों को इसका लाभ मिल सके, इसके लिए सभी को सहयोग करना चाहिए।
हरियाणा की महत्वपूर्ण ख़बरो, बाजार भाव व नोकरियों की जानकारी लिए हमारे व्हाट्सएप्प, टेलीग्राम, इंस्टाग्राम व फेसबुक पेज के साथ अवश्य जुड़े।