haryana update instagram haryana update youtube haryana update facebook haryana update whatsapp haryana update x haryana update telegram विकास-परियोजनाओं को कम से कम आगामी 20 वर्षों को ध्यान में रखकर तैयार करें: डिप्टी सीएम - Haryana Update | Today Haryana News In Hindi

विकास-परियोजनाओं को कम से कम आगामी 20 वर्षों को ध्यान में रखकर तैयार करें: डिप्टी सीएम

latest haryana news 11 feb 2022, Latest News, deputy cm dushyant choutala, jjp, Development news, haryana Goverment schemes

Haryana News: उपमुख्यमंत्री श्री दुष्यंत चौटाला ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे विकास-परियोजनाओं को कम से कम आगामी 20 वर्षों को ध्यान में रखकर तैयार करें।

वे आज चरखी दादरी में अधिकारियों की जिला स्तरीय बैठक को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने इस अवसर पर 45 करोड़ रुपए की विकास परियोजनाओं का शुभारंभ एवं शिलान्यास किया।

डिप्टी सीएम ने चरखी दादरी व बाढड़ा विधानसभा क्षेत्र में अधिकारियों के कार्यालय-भवन, सीवरेज सिस्टम, कर्मचारियों व अधिकारियों के लिए आवास सुविधा आदि विकास परियोजनाओं की समीक्षा करते हुए कहा कि काम में गुणवत्ता पर कतई समझौता नहीं किया जाएगा। उन्होंने दादरी शहर से पानी की निकासी के लिए 37 करोड़ 77 लाख की योजना, समसपुर स्टेडियम, सचिवालय, दादरी-बाढड़ा के नए सरकारी भवन, बाढड़ा का बाईपास रोड़, रोहतक रोड़ पर बनने वाला आरओबी के कार्य की समीक्षा की।

श्री दुष्यंत चौटाला ने गांव पैंतावास से गांव मध-माधवी तक बनने वाली सडक़ को छह करम की बनाने, बाढड़ा-जुई-सतनाली रोड़ के बाईपास को पूरा सर्कल बनाकर इसकी योजना बनाने, दादरी और बाढड़ा में अधिकारियों व कर्मचारियों के आवास के लिए वन बीएचके, टू बीएचके साईज के फ्लैट बनाने के एस्टीमेट तैयार करने के निर्देश दिए। बौंद और दादरी में राजकीय महाविद्यालय के भवन, बाढड़ा में सौ करोड़ की लागत से बनने वाली 35 गांवों की पेयजल परियोजना, पानी निकासी के लिए दादरी से झज्जर तक पाईपलाईन ड्रेन बनाने,गांव समसपुर में पेयजल आपूर्ति शुरू करवाने के निर्देश दिए। बैठक में बाढड़़ा विधानसभा क्षेत्र से विधायक श्रीमती नैना सिंह चौटाला ने बाढड़ा में सौ बेड का हॉस्पिटल सहित विभिन्न मुद्दों को उपमुख्यमंत्री के सामने रखा।

हरियाणा की महत्वपूर्ण ख़बरो, बाजार भाव व नोकरियों की जानकारी लिए हमारे व्हाट्सएप्प, टेलीग्राम, इंस्टाग्रामफेसबुक पेज के साथ अवश्य जुड़े।