फतेहाबाद में युवक ने जुगाड़ के पैराग्लाइडर से आसमान की सैर, पेड़ से टकराया, नीचे आते ही हुआ गिरफ्तार
पेड़ से टकराकर हादसे का शिकार हो गया चालक
गिरफ्तारी के बाद आरोपी से पूछताछ कर रही पुलिस
Fatehabad News: हरियाणा के फतेहाबाद में एक युवक ने जुगाड़ का पैराग्लाइडर बना लिया और आसमान की सैर करने लगा. पैराग्लाइडिंग करते शख्स को अचानक देखने वालों लोगों में सनसनी मच गई और किसी ने पुलिस को फोन कर दिया. काफी देर तक उड़ान भरने के बाद शख्स का पैराग्लाइडर पेड़ से टकरा गया और नीचे उतरते ही उसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. पुलिस के मुताबिक आरोपी बिना अनुमति के पैराग्लाइडिंग कर रहा था. अब उससे पूछताछ की जा रही है.
फतेहाबाद के शहर थाना प्रभारी सुरेंद्रा सिंह ने बताया कि पैराग्लाइडिंग कर रहे व्यक्ति का नाम परमजीत है. उसका पैराग्लाइडर हादसे का शिकार हो गया. हालांकि, गनीमत यह रही की उसे कोई नुकसान नहीं पहुंचा. पुलिस के मुताबिक आरोपी गुरु रविदास जयंती पर फतेहाबाद में आसमान से फूल बरसाने के लिए पैराग्लाइडर लाया था. रविदास जयंती के एक दिन पहले निकली शोभायात्रा पर पैराग्लाइडर से फूल की बरसात भी की गई थी. यह सब कुछ पुलिस-प्रशासन से अनुमति लिए बिना ही किया गया. पुलिस ने बताया कि गुरु रविदास जयंती को लेकर कमेटी के सदस्यों ने 45 हजार रुपए देकर किराए पर पंजाब के लुधियाना से पैराग्लाइडर मंगाया था.
चालक को पेड़ की मदद से नीचे उतारा
फतेहाबाद के आसमान में पैराग्लाइडर देखकर आस-पास रहने वाले कई लोग चितिंत हो गए. उन्होंने तत्काल फोन कर इसकी सूचना पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस को पैराग्लाइडिंग कर रहे परमजीत का काफी देर तक इंतजार करना पड़ा. इसके बाद उसका पैराग्लाइडर पेड़ में फंस गया. काफी मशक्कत के बाद किसी तरह पैराग्लाइडर के चालक परमजीत को पेड़ से नीचे उतारा जा सका. उसके नीचे उतरते ही पुलिस ने उसे अपनी गिरफ्तर में ले लिया. पुलिस परमजीत के अलावा कमेटी के सदस्यों से भी पूछताछ कर रही है.
Search tags:
Fatehabad men paraglader viral , Fatehabad jugaad paraglader, latest Fatehabad police news, hindi news Haryana today live
हरियाणा की महत्वपूर्ण ख़बरो, बाजार भाव व नोकरियों की जानकारी लिए हमारे व्हाट्सएप्प, टेलीग्राम, इंस्टाग्राम व फेसबुक पेज के साथ अवश्य जुड़े।