haryana update instagram haryana update youtube haryana update facebook haryana update whatsapp haryana update x haryana update telegram अंडर-19 वर्ल्ड कप: फिर छाए हरियाणवी छोरे, रोहतक के निशांत ने संभाली पारी, हिसार के दिनेश बने फिनिशर, गर्व पर भी सभी को 'गर्व' - Haryana Update | Today Haryana News In Hindi

अंडर-19 वर्ल्ड कप: फिर छाए हरियाणवी छोरे, रोहतक के निशांत ने संभाली पारी, हिसार के दिनेश बने फिनिशर, गर्व पर भी सभी को 'गर्व'

haryana's player's in under 19 world cup, haryanvi players in under 19 world cricket cup, hisar's dinesh bana rohtak's  nishant sidhu bhiwani's garv , haryanvi players detail of under19 world cup, haryana latest news, haryana hindi news

Under-19 World Cup: ओलंपिक में अपना दम दिखाने के बाद अब क्रिकेट में भी हरियाणा के खिलाड़ियों ने बेहतरीन प्रदर्शन कर सबका दिल जीत लिया है। अंडर-19 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया की ओर से हरियाणा के तीन खिलाड़ियों ने भी देश का प्रतिनिधित्व किया। 

हरियाणा के खिलाड़ियों ने ओलंपिक में देश का नाम रोशन करने के बाद अब अंडर-19 वर्ल्डकप जीताने में भी अहम योगदान दिया है। हरियाणा के रोहतक से निशांत सिंधु, हिसार के दिनेश बाना व भिवानी के गर्व सांगवान ने देश का प्रतिनिधित्व किया। इंग्लैंड के खिलाफ फाइनल मैच में जब इंडिया की ओर से 50 रन बनाकर शेख रशीद आउट हुए तो निशांत सिंधु मैदान पर आए। एक ओर से भारत के विकेट गिरते रहे लेकिन दूसरी ओर से निशांत ने मोर्चा संभाले रखा। निशांत के साथ राज बावा ने अच्छी बल्लेबाजी की लेकिन 35 रन पर उन्होंने भी अपना विकेट गवा दिया। उनके बाद कौशल तांबे भी एक रन बनाकर आउट हो गए और छह विकेट गिरने के बाद दिनेश बाना मैदान पर आए और निशांत के साथ मोर्चा संभाला, दिनेश ने धोनी स्टाइल में फिनिश किया और लगातार दो छक्के मारकर भारत को जीत दिलाई। निशांत सिंधु ने 50 तो दिनेश बाना ने महज 5 गेंद में 13 रन बनाए। दोनों ही खिलाड़ी नॉट आउट रहे। हालांकि गर्व सांगवान फाइनल मुकाबले में नहीं खेले, लेकिन उन्होंने शुरूआती मैच में अच्छी गेंदबाजी की। 

हिसार में खुशी का माहौल, रंग-गुलाल के साथ मनाया जश्न

भारत के वर्ल्डकप जीतने व दिनेश बाना की शानदार बेटिंग के बाद हिसार में जश्न का माहौल है। वेस्टइंडीज में हुए अंडर-19 वर्ल्ड कप में शनिवार को भारतीय टीम में शामिल हरियाणा के हिसार के दिनेश बाना का मैच देखने के लिए दर्शकों की भीड़ उमड़ी। देर रात तक घर के बाहर बड़ी स्क्रीन पर परिवार वाले मैच देखते रहे। भारत की जीत के बाद सभी लोग खुशी से झूम उठे। फाइनल मैच में दिनेश ने छक्का मारकर देश को जीत दिलाई। रविवार को भी परिवार वालों ने व शहर वासियों ने रंग-गुलाल लगाकर जश्न मनाया। घर पर बधाई देने वालों तांता लगा रहा।

निशांत सिंधु, दिनेश बाना, गर्व सांगवान।सचिन तेंदुलकर हैं दिनेश बाना के आदर्श

दिनेश के कोच रणवीर का कहना है कि दिनेश पूर्व क्रिकेटर मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर को अपना आदर्श मानता है। दिनेश वर्ष 2012 से उनके पास सेंट सोफिया स्पोर्ट्स एकेडमी में अभ्यास कर रहा है। शनिवार को दिनेश का मैच देखने के लिए दर्शकों की भीड़ उमड़ी रही।

हवलदार पिता बनाना चाहते थे इंजीनियर, दिनेश बना जूनियर धोनी

दिनेश के पिता महाबीर हरियाणा पुलिस में हवलदार हैं, जबकि मां दर्शना गृहिणी है। उनका सपना था कि बेटा इंजीनियर बने। इसके लिए वह उसे पढ़ाई करने पर ज्यादा फोकस करते थे, लेकिन दिनेश की इच्छा क्रिकेट खेलने की थी। उसे खेलने का मौका दिया तो बेटे की मेहनत भी रंग लाई। दिनेश ने जूनियर क्रिकेट का महेंद्र सिंह धोनी बन टीम को फाइनल तक पहुंचाने में सहयोग किया और फाइनल में शानदार प्रदर्शन कर टीम को विजय दिलाई।

निशांत सिंधु, दिनेश बाना, गर्व सांगवान।निशांत को मुक्केबाज बनाना चाहता था परिवार 

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार निशांत को परिवार वाले निशांत को मुक्केबाज बनाना चाहते थे, लेकिन उनका शौक क्रिकेट खेनले का था। पिता सुनील और माता वंदना ने बताया कि क्रिकेट को लेकर निशांत के अंदर इतना जुनून है कि वह हर वक्त क्रिकेट के बारे में ही सोचता रहता है और क्रिकेट को ही जीता है। निशांत के पिता सुनील निजी कंपनी में नौकरी करते हैं और मां वंदना स्कूल टीचर हैं। निशांत की रुचि को देखते हुए परिवार ने उसका स्थानीय क्रिकेट एकेडमी में एडमिशन करा दिया। निशांत की उपलब्धि से पूरा परिवार खुश है। परिवार वालों ने टीम की जीत पर मिठाई बांटकर खुशी मनाई।

गर्व सांगवान ने सार्थक किया अपना नाम, वर्ल्ड कप में दिलाई जीत, घर पर बधाई देने वालों का लगा तांता

भिवानी को मिनी क्यूबा और खेल नगरी जैसी उपाधियां भी मिली हैं। अब नई उपलब्धि हासिल की है भिवानी के बेटे गर्व सांगवान ने। अपने नाम को सार्थक करते हुए उन्होंने पूरे देश को गौरवांवित किया है। वेस्ट इंडीज में आयोजित अंडर-19 क्रिकेट वर्ल्ड कप में गर्व सांगवान भी भारतीय टीम का हिस्सा रहे। 20 जनवरी को आयरलैंड के खिलाफ खेले गए मैच में गर्व सांगवान ने दो विकेट भी हासिल किए। 

अंडर-19 वर्ल्ड कप जीतने वाली भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी गर्व सांगवान के घर जीत का जश्न है। अड़ोस पड़ोस के लोग व खेल प्रेमी बधाई देने के लिए उनके घर पहुंच रहे हैं। पिता अनिल सांगवान और माता विनिता ने मिठाई खिलाकर सभी का मुंह मीठा कराया। गर्व के पिता अनिल सांगवान वकील हैं और मां विनीता सांगवान अध्यापिका हैं। उनके साथ-साथ ताऊ पप्पू सांगवान और ताई नीरा सांगवान भी अपने बेटे की इस उपलब्धि पर फूले नहीं समा रहे। सभी ने गर्व के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए हरियाणा क्रिकेट एसोसिएशन और रणबीर महिन्द्रा व उनके बेटे अनिरुद्ध चौधरी का आभार जताया है। 

पूत के पांव पालने में ही दिख जाते हैं: कोच मिढ़ा

गर्व सांगवान के कोच दर्शन मिढा ने कहा कि पूत के पांव पालने में ही दिख जाते हैं। 10 साल पहले जब गर्व ने स्टेडियम में अभ्यास करना शुरू किया था तब ही अनुमान हो गया था कि एक दिन वह देश का नाम जरूर रोशन करेगा। कोच ने कहा कि गर्व सांगवान बेहतरीन खिलाड़ी है। अब उम्मीद है कि आईपीएल की सीनियर टीम में शामिल होकर वह अपनी प्रतिभा से देश का नाम फिर रोशन करेगा।

उपायुक्त ने भी गर्व को दी बधाई

भिवानी जिला उपायुक्त रिपुदमन सिंह ने भी गर्व सांगवान को बधाई दी है। उन्होंने खुशी जताते हुए कहा कि यह बहुत ही हर्ष की बात है कि जिले के बेटे ने विश्वस्तर पर देश का नाम रोशन किया है। इसके लिए वे बधाई के पात्र हैं। साथ ही उम्मीद है कि आने वाले समय में भी वे लगातार देश का नाम रोशन करते रहेंगे।

यश ढूल का भी संबंध हरियाणा के रोहतक से, सीएम मनोहर लाल ने दी बधाई

हरियाणा के राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय और मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने भारत की अंडर-19 क्रिकेट टीम को पांचवीं बार विश्व कप जीतने पर हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं दी हैं। उन्होंने कहा कि भारत की इस जीत में हरियाणा के खिलाड़ियों का महत्वपूर्ण योगदान रहा है। सीएम ने ट्वीट किया कि 'शानदार! अंडर-19 क्रिकेट वर्ल्ड कप में हमारे नौजवान खिलाड़ियों ने उम्दा खेल प्रदर्शन से विश्व की सभी टीमों को मात देते हुए पांचवीं बार वर्ल्ड कप भारत के नाम किया, इस ऐतिहासिक उपलब्धि पर मैं पूरी टीम और सभी देशवासियों को बधाई देता हूं।'

साथ ही लिखा कि 'हरियाणा के छौरां नै गाड़ दिया लठ। रोहतक के निशांत सिंधु, हिसार के दिनेश बाना व भिवानी के गर्व सांगवान विश्व विजेता भारतीय टीम का हिस्सा हैं व टीम के कप्तान यश ढुल का परिवार भी हरियाणा से संबंध रखता है। इन सभी ने दिखा दिया कि हरियाणा की माटी में खेल बसता है। सभी को ढेर सारी बधाई।

रोहतक के दीपक हुड्डा ने भी किया डेब्यू,जींद के युजवेंद्र चहल की फिरकी में फंसा विंडीज

हरियाणा के रोहतक निवासी दीपक हुड्डा ने वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज के पहले मैच में दीपक हुड्डा का वनडे करियर शुरू हुआ। पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली ने उन्हें भारत की वनडे टीम के कैप दी। हुड्डा एक आक्रामक बल्लेबाज हैं और ऑफ स्पिन गेंदबाजी भी करते हैं। उन्होंने भारतीय टीम के 1000वें मैच में अपने वनडे करियर की शुरुआत की। रविवार को दीपक हुड्डा ने टीम को जीत दिलाने में नाबाद 26 रन बनाए। दीपक भारत के लिए वनडे क्रिकेट खेलने वाले 243वें खिलाड़ी हैं। उन्होंने हाल ही में घरेलू क्रिकेट में काफी अच्छा प्रदर्शन किया था। यह दीपक का पहला अंतरराष्ट्रीय मैच है, लेकिन आईपीएल में उनके पास काफी अनुभव है। वहीं जींद निवासी युजवेंद्र चहल किसी परिचय के मोहताज नहीं है। वह भी टीम इंडिया में अहम योगदान रखते हैं। रविवार को भी वेस्टइडीज के खिलाफ उन्होंने चार अहम विकेट लिए।

search tags:

haryana's player's in under 19 world cup, haryanvi players in under 19 world cricket cup, hisar's dinesh bana rohtak's  nishant sidhu bhiwani's garv , haryanvi players detail of under19 world cup, haryana latest news, haryana hindi news

हरियाणा की महत्वपूर्ण ख़बरो, बाजार भाव व नोकरियों की जानकारी लिए हमारे व्हाट्सएप्प, टेलीग्राम, इंस्टाग्रामफेसबुक पेज के साथ अवश्य जुड़े।