haryana update instagram haryana update youtube haryana update facebook haryana update whatsapp haryana update x haryana update telegram ऊर्जा संरक्षण पुरस्कारों के लिए 22 फरवरी तक बढ़ी आवेदन करने की समयसीमा : एडीसी राहुल हुड्डा - Haryana Update | Today Haryana News In Hindi

ऊर्जा संरक्षण पुरस्कारों के लिए 22 फरवरी तक बढ़ी आवेदन करने की समयसीमा : एडीसी राहुल हुड्डा

Sirsa News,haryana farmer news,haryana hindi news,Latest News,Development news

- एडीसी ने दी जानकारी, नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा विभाग द्वारा विभिन्न श्रेणियों में ऊर्जा संरक्षण करने वालों को विभिन्न श्रेणियों में दिए जाएंगे पुरस्कार                        

Sirsa News: अतिरिक्त उपायुक्त राहुल हुड्डा ने कहा कि नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा विभाग हरियाणा व हरेड़ा द्वारा वर्ष 2020-21 के लिए विभिन्न श्रेणियों के पात्र उपभोक्ताओं से राज्य ऊर्जा संरक्षण पुरस्कारों के लिए आवेदन करने की तिथि को बढ़ाकर 22 फरवरी 2022 कर दिया है पहले यह तिथि 23 दिसंबर 2022 तक की गई थी। आवेदन अतिरिक्त उपायुक्त कार्यालय में जमा करवाएं जा सकते हैं।

एडीसी ने जानकारी देते हुए बताया कि औद्योगिक, वाणिज्यिक, राजकीय, संस्थागत, समूह आवासीय भवनों द्वारा ऊर्जा संरक्षण के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने तथा तकनीक व ऊर्जा दक्षता का उचित प्रयोग करने वाली संस्थाओं को राज्य ऊर्जा संरक्षण पुरस्कार दिया जाता है। इसके अलावा, इनमें इनोवेशन या नई प्रौद्योगिकियों या अनुसंधान एवं विकास परियोजनाओं में नई प्रचार परियोजनाओं को शामिल किया गया है। ऊर्जा संरक्षण में अनुसंधान और नवाचार, ऊर्जा दक्षता, अपशिष्ट से ऊर्जा और नवीकरणीय ऊर्जा क्षेत्र, कुशल प्राकृतिक संसाधन प्रबंधन में श्रेष्ठ कार्य करने वाली संस्थाएं भी राज्य ऊर्जा संरक्षण पुरस्कार के लिए आवेदन कर सकती हैं।

उन्होंने बताया कि इन पुरस्कारों में विजेता संस्था को नकद राशि, शील्ड तथा प्रमाण पत्र भेंट कर सम्मानित किया जाता है। उन्होंने बताया कि इस योजना के तहत दिशा निर्देशों संबंधी जानकारी के लिए हरेडा की वेबसाइट 222.द्धड्डह्म्द्गस्रड्ड.द्दश1.द्बठ्ठ पर लॉगइन किया जा सकता है। इसके अलावा, अतिरिक्त उपायुक्त कार्यालय स्थित नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा विभाग ने भी किसी भी कार्य दिवस के दौरान संपर्क किया जा सकता है।

हरियाणा की महत्वपूर्ण ख़बरो, बाजार भाव व नोकरियों की जानकारी लिए हमारे व्हाट्सएप्प, टेलीग्राम, इंस्टाग्रामफेसबुक पेज के साथ अवश्य जुड़े।