लव मैरिज से नाराज परिजन पहुंचे ससुराल, सास को गोली मारकर बेटी को ले गए साथ
Haryana News: हरियाणा के महेंद्रगढ़ जिले में प्रेम विवाह (Love Marriage) करने वाली लड़की के परिजनों ने लड़के के घर पहुंचकर फायरिंग कर दी. गोली लड़की की सास को लगी. इसके बाद परिजन लड़की को साथ ले गए. हालांकि पुलिस ने लड़की को आरोपियों के चंगुल से बचा लिया. लेकिन आरोपी अभी तक पुलिस गिरफ्त से बाहर हैं. फिलहाल पुलिस केस दर्ज कर मामले की जांच कर रही है.
पुलिस के अनुसार, महेंद्रगढ़ के बलाना की युवती ने 3 माह पहले खातोद के दीपक से लव मैरिज की थी. अब युवती ससुराल में रह रही थी. लड़की के परिजन उसके ससुराल पहुंचे. दो बोलेरो व दो बाइक पर युवती के परिवार के सदस्य, मामा व आठ-दस लोग आए थे. वे युवती को ले जाने लगे तो ससुराल पक्ष के लोग रोकने लगे. इस पर युवती के परिजनों ने गोली चला दी. एक गोली युवती की सास सुमन को पैर में लग गई. इसके बाद वे लड़की को ले गए.
वहीं थाना सदर महेंद्रगढ़ की पुलिस टीम ने महिला का अपहरण करने के मामले में तुरंत प्रभाव से कार्रवाई करते हुए 24 घंटे के भीतर महिला को राजस्थान के किशनगढ़ क्षेत्र से सकुशल बरामद कर लिया है. पुलिस का दबाव पड़ने पर आरोपित महिला को किशनगढ़ क्षेत्र में छोड़ कर भाग गए. पुलिस द्वारा आरोपितों की तलाश की जा रही है.
एएसपी सिद्धार्थ जैन ने जानकारी देते हुए बताया कि थाना सदर महेंद्रगढ़ की पुलिस टीम को सूचना मिली की खातौद गांव में गोली चल गई है और गोली चलाने वाले आरोपित एक महिला को उठाकर ले गए हैं. पुलिस ने मामले की जांच करते हुए पता लगाया कि कुछ लोगों ने खातौद गांव में कुछ व्यक्तियों ने हथियार से हमला कर एक को घायल कर दिया और एक महिला को उठाकर ले गए. पुलिस ने मामला दर्ज कर तुरंत प्रभाव कार्रवाई शुरू कर दी.
महेंद्रगढ़ खातौद गांव में गोली चलाकर घायल करने और महिला का अपहरण करने के मामले को जिला पुलिस अधीक्षक चंद्रमोहन ने संज्ञान में लेते हुए जिला पुलिस को तुरंत प्रभाव से महिला को ढूंढने के सख्त निर्देश दिए. वहीं आरोपितों को पकड़कर सख्त कारवाई करने के निर्देश दिए. मामले में सदर थाना महेंद्रगढ़ पुलिस ने कारवाई करते हुए महिला को 24 घंटे की भीतर सकुशल बरामद कर लिया है. पुलिस ने महिला को राजस्थान के किशनगढ़ क्षेत्र से सकुशल बरामद कर उसके घरवालों के सुपुर्द कर दिया है. मामले में पुलिस द्वारा आरोपितों की तलाश की जा रही है, आरोपितों को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा
Search tags:
Mahendergarh love marriage, khatod love marriage murder case, latest hindi news Haryana, mahendergarh latest crime news,
हरियाणा की महत्वपूर्ण ख़बरो, बाजार भाव व नोकरियों की जानकारी लिए हमारे व्हाट्सएप्प, टेलीग्राम, इंस्टाग्राम व फेसबुक पेज के साथ अवश्य जुड़े।