पानीपत: पत्नी की बेवफाई बर्दाश्त न हुई तो चाकू लेकर पहुंच गया ‘तूफान’, अपनी सास पर किए ताबड़तोड़ वार
Panipat News: हरियाणा के पानीपत से एक ऐसा मामला सामने आया, जिसे सुनकर आप भी दंग रह जाएंगे. गुजरात के रहने वाले तूफान नामक शख्स
की पत्नी पानीपत के रहने वाले एक शख्स के साथ भाग गई और यहां आकर उसने उससे शादी भी कर ली. जैसे ही महिला के पति को इसकी भनक लगी तो वह गुस्से में पानीपत के गांधी कॉलोनी आ पहुंचा, जहां उसकी पत्नी दूसरी शादी करके बैठी थी.
महिला के पति तूफान ने इसका गुस्सा पत्नी के प्रेमी की मां पर उतारते हुए उस पर चाकू से ताबड़तोड़ हमला कर दिया, जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गई. जानकारी के अनुसार जब तूफान अपनी पत्नी के प्रेमी के घर पहुंचा तो वह उसे ढूंढ रहा था.
लेकिन जब वह उस घर में नहीं मिली, तो तूफान को गुस्सा आ गया और उसने पत्नी के प्रेमी की मां पर चाकू से हमला कर दिया. उसने महिला पर चाकू से 7 से 8 बार वार किया. जिससे महिला गंभीर रूप से घायल हो गई.
डीएसपी सन्दीप कुमार के मुताबिक, जब उन्हें इस मामले की जानकारी मिली तो पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया. साथ ही उस पर धारा 307 के तहत मामला दर्ज कर लिया है. फिलहाल पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है.
महिला ने कर दी जेठ की हत्या
वहीं, हरियाणा के ही गुरुग्राम से भी एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है. यहां एक महिला को अपने पति का भाई के साथ बैठ कर शराब पीना इस कदर नागवार गुजरा कि उसने अपने प्रेमी के साथ मिलकर जेठ की हत्या कर दी. फिर बाद में शव को गुरुग्राम-फरीदाबाद रोड पर झड़ियों के पास फेंक दिया और आराम से दोनों घर आ गए.
महिला और उसका प्रेमी गिरफ्तार
दरअसल, महिला को लगता था कि जेठ ने ही उसके पति को शराब की लत लगाई है, जिसके कारण उनके वैवाहिक जीवन पर भी बुरा असर पड़ रहा था. फिलहाल गुरुग्राम पुलिस ने इस हत्याकांड में महिला और उसके प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया है.
search tags:
latest panipat crime news today, man attack on his wife's mother, latest hindi news haryana, crime in panipat
हरियाणा की महत्वपूर्ण ख़बरो, बाजार भाव व नोकरियों की जानकारी लिए हमारे व्हाट्सएप्प, टेलीग्राम, इंस्टाग्राम व फेसबुक पेज के साथ अवश्य जुड़े।