ग्रामीणों ने नए बिजली मीटर लगाने आए कर्मचारियों को चौपाल में ले जाकर पीटा, बोले दोबारा आए तो जान से मार देंगे, महिलाओं समेत 15 पर एफआईआर
Rohtak News: हरियाणा के रोहतक जिले के एक गांव में बिजली मीटर लगाने गए विद्युत कर्मियों से ग्रामीणों ने झगड़ा करने के बाद मारपीट की। बिजली कर्मियों का आरोप है कि ग्रामीणों ने गली में मारपीट के बाद गांव की चौपाल में ले जाकर भी उनके साथ मारपीट की। वहां बंधक बनाए रखा। विभाग के एईई ने गांव की कुछ महिलाओं सहित 15 नामजद व अन्य के खिलाफ केस दर्ज कराया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। आरोपियों को गिरफ्तार करने का प्रयास किया जा रहा है।
मीटरों को देखकर भड़के ग्रामीण
उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम के के एईई विनोद ने सदर थाना पुलिस को बताया है कि आधा दर्जन से अधिक बिजली कर्मचारी जेई सत्यवान के साथ गांव धामड़ में बिजली मीटर लगाने गए थे। गांव में पहुंचकर कर्मी जैसे ही मीटरों को अपने बैग से निकालकर घरों के बाहर लगाने के लिए सेट करने लगे तो ग्रामीण जमा हो गए। कर्मियों से झगड़ा करके मारपीट की। इसके बाद ग्रामीण बिजली कर्मियों को गांव की चौपाल में जबरदस्ती ले आए और यहां भी मारपीट की।
कहा- दोबारा आए तो जान से मार देंगे
बिजली कर्मियों का कहना है कि ग्रामीणों ने उन्हें धमकी दी है। कहते हैं कि गांव में दोबारा आए तो जान से मार देंगे। मामले में पुलिस ने ग्रामीण वजीर, मोनू, रामचंद्र, राजसिंह सहित 15 लोगों पर केस दर्ज किया है। इसमें कुछ महिलाएं भी शामिल हैं। मामले में थाना सदर एसएचओ जय नारायण सिंह का कहना है कि कर्मियों का मेडिकल कराया गया है। आरोपियों की तलाश की जा रही है। जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर उचित कार्रवाई की जाएगी।
Search tags:
haryana smart meter rohtak villager beat electricity employees, rohtak bijli vibhag smart meter, latest hindi news today live
हरियाणा की महत्वपूर्ण ख़बरो, बाजार भाव व नोकरियों की जानकारी लिए हमारे व्हाट्सएप्प, टेलीग्राम, इंस्टाग्राम व फेसबुक पेज के साथ अवश्य जुड़े।