haryana update instagram haryana update youtube haryana update facebook haryana update whatsapp haryana update x haryana update telegram इनेलो नेता की हत्या के मामले में आया नया मोड़, दोस्त की पत्नी के साथ अवैध संबंध के शक में वारदात का आरोप - Haryana Update | Today Haryana News In Hindi

इनेलो नेता की हत्या के मामले में आया नया मोड़, दोस्त की पत्नी के साथ अवैध संबंध के शक में वारदात का आरोप

meetu bishnoi inld leader dead body found in rajasthan, inld haryana leader meetu manjhu died, latest haryana poltics news today live

हरियाणा के फतेहाबाद से 600 किलोमीटर दूर राजस्थान के जैसलमेर जिला के नोख थाना क्षेत्र में नहर से बरामद हुई लापता इनेलो नेता की लाश के मामले में 10 लोगों पर हत्या का केस दर्ज किया गया है। हत्या के कारण भी चौंकाने वाले सामने आए हैं। आरोप है कि मृतक विनीत मांझू की हत्या उसी के दोस्त गौरव उर्फ गौरू भिरड़ाना ने अपने परिवार के साथ मिलकर अंजाम दी। इसका कारण रहा आरोपी गौरव भिरड़ाना की पत्नी से इनेलो नेता विनीत मांझू के अवैध संबंधों का शक। फिलहाल पुलिस ने गौरव भिरड़ाना, गौरव के भाई पूर्व जिला परिषद वाइस चेयरमैन दीपक भिरड़ाना सहित 10 के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू दी है।

मामले में आरोप है कि विनीत को झूठे केस में फंसाने की धमकी लगातार दो महीने से दी जा रही थी लेकिन बाद में 20 लाख रुपये में समझौता करके मामले को रफादफा करने का प्रयास किया गया और 20 लाख का चेक देने के बाद विनीत की हत्या हो गई। पुलिस को दी गई शिकायत में मृतक के चचेरे भाई प्रदीप कुमार मांझू बताया कि मेरे चचेरे भाई 29 वर्षीय विनीत मांझू की एक साजिश के तहत हत्या की गई है।

प्रदीप ने बताया कि विनीत के पिता एवं पूर्व सरपंच पृथ्वी सिंह मांझू ने हमें पीछे के घटनाक्रम से अवगत करवाया है। विनीत ने गांव बीघड़ की अपनी दोस्त की लव मैरिज गौरव उर्फ गौरू भिरड़ाना से करवाई थी। लेकिन लव मैरिज के कुछ महीनों बाद गौरव उर्फ गोरू अपनी पत्नी के साथ विनीत के अवैध संबंध होने का शक करने लगा। इसको लेकर करीब दो महीने पहले विनीत को झूठे मामले में फंसाने की धमकी दी गई थी।


धमकी मिलने के बाद विनीत के पिता पूर्व सरपंच पृथ्वी सिंह ने मामले को रफादफा करने के चक्कर में गौरव व दीपक के साथ समझौता कर दिया था जिसकी एवज में गौरव ने 20 लाख रुपये का चेक लिया था। यह चेक अगले ही दिन आरोपियों ने बैंक में लगा दिया था।

बैंक खाते में पर्याप्त राशि न होने के कारण बाउंस हो गया। विनीत के लापता होने के बाद उसकी तलाश के लिए पृथ्वी सिंह कई बार गांव भिरड़ाना गए थे जहां गौरव उर्फ गोरू व उसकी पत्नी तथा भाई दीपक कुमार और उसकी पत्नी ने कोई संतोषजनक जवाब नहीं दिया। बार-बार संपर्क करने पर भी उक्त लोग गुमराह करते रहे और फिर आखिरकार इनेलो नेता विनीत मांझू की हत्या की खबर परिवार को मिली। 

विनीत ने करवाई गौरव की शादी, फिर दोनों के बीच दोस्ती में खटास 
प्रदीप कुमार मांझू ने बताया कि गौरव उर्फ गोरू व विनीत मांझू आपस में घनिष्ठ मित्र थे। गहरी दोस्ती के कारण एक दूसरे के घरों में पारिवारिक सदस्यों की तरह दोनों का मेल मिलाप था। लेकिन बीघड़ की लड़की के साथ गौरव उर्फ गोरू की लव मैरिज करवाने के बाद विनीत और गौरव की दोस्ती के बीच खटास पड़ गई। गौरव शक कर रहा था कि विनीत के उसकी पत्नी के साथ संबंध है।

टैटू से हुई थी शव की पहचान

सोशल मीडिया पर शनिवार को विनीत मांझू की लाश मिलने का जैसलमेर पुलिस का वायरल मैसेज परिवार तक पहुंचा। मैसेज के साथ हाथ मॉम-डैड लिखा टैटू बना हुआ था। ऐसा ही टैटू विनीत मांझू के हाथ पर होने की जानकारी परिजनों को थी और जब वायरल मैसेज में टैटू देखा तो पुलिस से संपर्क किया गया। पुलिस ने परिवार को साथ ले जाकर शव की पहचान करवाई तो शव विनीत मांझू का ही पाया गया। पोस्टमार्टम कार्रवाई के बाद शव रविवार को जैसलमेर से फतेहाबाद के गांव खजूरी जाटी लाया गया जहां गमगीन माहौल में अंतिम संस्कार किया गया। 

दो लोगों के राउंडअप किए जाने की सूचना
इनेलो नेता विनीत मांझू की हत्या के मामले में पुलिस ने तत्परता से कार्रवाई करते हुए दो लोगों को राउंडअप किया है ऐसी अपुष्ट सूचना मिली है। बताया गया है कि राउंडअप दोनों आरोपियों से पुलिस पूछताछ कर रही है और जल्द ही उनकी गिरफ्तारी करके पुलिस हत्याकांड के पूरे सच से पर्दा उठा सकती है। 
गांव खजूरी जाटी के पूर्व सरपंच पृथ्वी सिंह की शिकायत पर सात फरवरी को उनके बेटे विनीत मांझू की गुमशुदगी का केस दर्ज किया गया था। उपरोक्त मामले में अब आईपीसी धारा 302, 201, 34 को जोड़ दिया गया है। आरोपियों में पांच नामजद आरोपियों के साथ कुल 10 लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। आरोपों में विनीत के गौरव की पत्नी से अवैध संबंध के आरोप सामने आए हैं। आरोपों की जांच की जा रही है जल्द ही सभी आरोपी गिरफ्तार किए जाएंगे। - कुलदीप सिंह, एचएचओ, भूना थाना  

search tags:

 meetu bishnoi inld leader dead body found in rajasthan, inld haryana leader meetu manjhu died, latest haryana poltics news today live

हरियाणा की महत्वपूर्ण ख़बरो, बाजार भाव व नोकरियों की जानकारी लिए हमारे व्हाट्सएप्प, टेलीग्राम, इंस्टाग्रामफेसबुक पेज के साथ अवश्य जुड़े।