Dera Support for Punjab Election: राम रहीम के समधी के प्रचार में कूदे अनुयायी, डेरा सच्चा सौदा 18 को करेगा सियासी समर्थन का ऐलान
Ram Rahim Support which political party for Punjab Election: पंजाब में विधानसभा चुनाव (Punjab Assembly Election 2022) से ठीक पहले गुरमीत राम रहीम (Gurmeet Ram Rahim Singh) के जेल से बाहर आने से हलचल बढ़ गई. राम रहीम 28 फरवरी तक जेल से बाहर रहेगा. इसी दौरान 20 फरवरी को पंजाब की सभी 117 सीटों पर (Punjab Voting Date) मतदान है. पंजाब में डेरों की काफी अहमियत (Dera Politics) है. मालवा से लेकर दोआबा तक फैले डेरे सियासी जीत-हार में बड़ी भूमिका निभाते रहे हैं. अगले एक-दो दिन में डेरे की राजनीतिक विंग पंजाब विधानसभा चुनाव (Punjab Chuav) में समर्थन देने को लेकर फैसला करने वाला है.
यही नहीं डेरा प्रमुख के समधी हरमिंदर जस्सी के प्रचार में अनुयायियों ने ताकत झोंक दी है. डेरा के स्पष्ट आदेश है कि हरमिंदर सिंह जस्सी की किसी भी हालत में जीत तय की जाए. डेरा प्रेमी अब हलके में डोर टू डोर कैंपेन कर रहे हैं. रामा मंडी में हरमिंदर जस्सी के पक्ष में प्रदेश के विभिन्न ब्लाकों से डेरा प्रेमी आ रहे हैं और आजाद प्रत्याशी हरमिंदर सिंह जस्सी के पक्ष में कैंपेन कर रहे हैं. डेरा प्रेमियों की ब्लॉक वाइज ड्यूटी लगाई गई है. डेरा प्रबंधन खुलकर जस्सी के समर्थन में आ गया है.
2017 के विधानसभा चुनाव में राम रहीम के डेरा सच्चा सौदा (Dera Sacha Sauda) ने शिरोमणि अकाली दल (SAD) का पर्दे के पीछे से समर्थन किया था. इसी वजह से करारी हार के बावजूद अकाली 25 फीसदी के आसपास वोट शेयर हासिल करने में सफल रहे थे.
बता दें कि पंजाब की 117 में से 56 सीटों पर डेरे का प्रभाव है. यहां से प्रत्याशियों की जीत-हार में अनुयायियों की बड़ी भूमिका रहती है. हरियाणामें भी 2014 और 2019 के विधानसभा चुनावों में भाजपा (BJP) की जीत में भी डेरा सच्चा सौदा ने एक बड़ी भूमिका निभाई थी. यहां भाजपा ने डेरे को पूरा समर्थन दिया था. अब दूसरे दलों को यह चिंता सता रही है कि अगर कहीं डेरा सिरसा ने भाजपा को समर्थन दिया तो खेल बिगड़ सकता है.
Search tags:
Guemeet Ram Rahim sirsa dera soucha souda election campain for which party, Ram Rahim in Punjab election,Sirsa insan support for Punjab election, on 18 it will announced that Ram Rahim Support bjp congress aap or other political party in Punjab election
हरियाणा की महत्वपूर्ण ख़बरो, बाजार भाव व नोकरियों की जानकारी लिए हमारे व्हाट्सएप्प, टेलीग्राम, इंस्टाग्राम व फेसबुक पेज के साथ अवश्य जुड़े।