CIAसैक्टर-39: गुरुग्राम की पुलिस टीम ने जमानत्तर अपराधी (Bail Jumper) को किया काबू
एक्साइज एक्ट के मामले में माननीय अदालत द्वारा जमानत पर छोड़ने के बाद निश्चित तारीखों पर हाजिर नही आया था आरोपी।
अपराध शाखा सेक्टर 39 गुरुग्राम पुलिस टीम ने जमांतर अपराधी को किया। गिरफ्तार दोनों एक्साइज एक्ट के मामले में मान्य अदालत द्वारा जमानत पर छोड़ने के बाद निश्चित तारीख को पर हाजिर नहीं होने पर आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी की पहचान शक्ति पुत्र गंगाराम निवासी वार्ड नंबर 3 बावड़ी मोहल्ला थाना पटोदी जिला गुरुग्राम के रूप में हुई है। आरोपी को अपराध सेक्टर 39 गुरुग्राम पुलिस टीम ने राजीव चौक गुरुग्राम से काबू करने में सफलता हासिल की है। उपरोक्त आरोपी को अभियोग में नियम अनुसार गिरफ्तार करके माननीय अदालत के सम्मुख पेश किया गया।
search tags:
gurugram police arrested a men,Gurugram News, haryana hindi news, Latest News, latest haryana news 02 march 2022, Haryana police, Haryana Accident or Crime News
हरियाणा की महत्वपूर्ण ख़बरो, बाजार भाव व नोकरियों की जानकारी लिए हमारे व्हाट्सएप्प, टेलीग्राम, इंस्टाग्राम व फेसबुक पेज के साथ अवश्य जुड़े।