शिक्षकों के लिए हरियाणा की ऑनलाइन तबादला नीति अपनाएगा उत्तराखंड, दोनों प्रदेशों के शिक्षा मंत्रियों ने की मुलाकात
उत्तराखंड सरकार हरियाणा की ऑनलाइन शिक्षक तबादला नीति को अपनाने जा रही है। सोमवार को उत्तराखंड के शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत ने विभाग के उच्च अधिकारियों के साथ हरियाणा की नीति का अध्ययन किया। भौगोलिक परिस्थितियों को मद्देनजर रखते हुए नीति में संशोधन कर इसे 2023 तक लागू किया जाएगा।
हरियाणा व उत्तराखंड के शिक्षा मंत्री कंवर पाल व धन सिंह रावत ने यहां हरियाणा निवास में पत्रकार वार्ता कर यह जानकारी दी। कंवर पाल ने कहा कि हरियाणा की शिक्षा नीति की देश भर के कई राज्यों में सराहना हो रही है। रावत ने कहा कि वह शिक्षा विभाग के अधिकारियों के प्रतिनिधिमंडल के साथ ऑनलाइन शिक्षक स्थानांतरण की नीति की बारीकियों को समझने के लिए हरियाणा के दौरे पर हैं।
उत्तराखंड पहाड़ी इलाके के कारण शिक्षकों की तैनाती में विभिन्न चुनौतियों का सामना कर रहा है। हरियाणा की नीति अपनाकर स्कूलों में विवेकपूर्ण तरीके से शिक्षक उपलब्ध करवा सकेंगे। अपने समकक्ष कंवर पाल की अध्यक्षता में दोनों राज्यों के शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने तबादला नीति पर चर्चा की।
हरियाणा की नीति की बारीकियों का विश्लेषण कर हमने इसे वर्ष 2023 तक अपने राज्य में लागू करने का निर्णय लिया है। यह आश्चर्य की बात है कि हरियाणा में 93 प्रतिशत शिक्षक इस ऑनलाइन स्थानांतरण नीति से संतुष्ट हैं। कंवर पाल ने कहा कि नीति के तहत प्रदेश में अब तक एक लाख शिक्षकों के तबादले किए जा चुके हैं।
समर्पित हेल्पलाइन एवं ऑनलाइन शिकायत निवारण प्रणाली के साथ स्कूलों, विद्यार्थियों और शिक्षकों का वास्तविक डाटाबेस और मानवीय हस्तक्षेप न होना नीति को और अधिक मजबूत एवं पारदर्शी बनाता है। बैठक के दौरान हरियाणा के मौलिक शिक्षा निदेशक अंशज सिंह, उत्तराखंड स्कूल शिक्षा के सचिव रमन रविनाथ, उत्तराखंड स्कूल शिक्षा के महानिदेशक बंसीधर तिवारी इत्यादि भी मौजूद रहे।
serach tags:
online teachers transfer haryana govt scheme, Govt school news,haryana government,Haryana Jobs & Education News,haryana hindi news,Latest News,
हरियाणा की महत्वपूर्ण ख़बरो, बाजार भाव व नोकरियों की जानकारी लिए हमारे व्हाट्सएप्प, टेलीग्राम, इंस्टाग्राम व फेसबुक पेज के साथ अवश्य जुड़े।