haryana update instagram haryana update youtube haryana update facebook haryana update whatsapp haryana update x haryana update telegram जींद में कड़ाके की ठंड से गई किसान की जान, खेत में मेढ किनारे मिला शव - Haryana Update | Today Haryana News In Hindi

जींद में कड़ाके की ठंड से गई किसान की जान, खेत में मेढ किनारे मिला शव

हरियाणा में शीत लहर का प्रकोप जारी है जहां जींद के नरवाना में खेत में पानी देने गए किसान की ठंड लगने से मौत हो गई। 

jind farmer death in field, jind farmer death, latest haryana news today, farmer death due to cold in haryana

नरवाना खंड के गांव बेलरखां में शुक्रवार रात को खेत में फसल को पानी देने के लिए गए एक किसान की मौत हो गई। शनिवार सुबह परिजनों को खेत में किसान मृत अवस्था में मिला। परिवार के लोगों का कहना है कि ठंड के कारण मौत हो हुई है। गांव बेलरखां का किसान रिषिराम (55) शुक्रवार रात को दो बजे के करीब खेत पर पानी देने गया था। सुबह के समय जब रिषिराम घर वापस नहीं लौटा तो परिवार के लोग उसे देखने के लिए खेत पहुंच गए। यहां खेत की मेढ़ के सहारे किसान दुबक कर बैठने की हालत में लेटा हुआ था, मानो सर्दी से बचाव की खातिर उसने अपने घुटने मोड़ रखे हों। मेढ़ के सहारे ही किसान की कस्सी रखी थी और वहीं पर जूते पड़े थे। परिवार के लोगों का कहना है कि पानी लगाते समय ठंड की चपेट में आने से रिषिराम की मौत हो गई।

सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए नरवाना के नागरिक अस्पताल में लाया गया है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।

हरियाणा की महत्वपूर्ण ख़बरो, बाजार भाव व नोकरियों की जानकारी लिए हमारे व्हाट्सएप्प, टेलीग्राम, इंस्टाग्रामफेसबुक पेज के साथ अवश्य जुड़े।