haryana update instagram haryana update youtube haryana update facebook haryana update whatsapp haryana update x haryana update telegram हरियाणा रोडवेज का चक्का जाम: यात्री परेशान, विभागों की डाक अटकी ! - Haryana Update | Today Haryana News In Hindi

हरियाणा रोडवेज का चक्का जाम: यात्री परेशान, विभागों की डाक अटकी !


Haryana Roadways Strike: हरियाणा में विभिन्न मांगों को लेकर रोडवेज कर्मचारियों ने चक्का जाम किया हुआ है, जिसके कारण यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। संयुक्त मोर्चा के आह्वान पर सुबह से ही रोडवेज कर्मचारियों ने रोष जताना शुरू कर दिया था। कुरुक्षेत्र डिपो के जीएम सुखदेव सिंह का कहना है कि बसें सामान्य दिनों की तरह से चलाई जाएगी। वहीं, कर्मचारी संगठनों के नेताओं का कहना है कि वह किसी भी स्तर पर बसों को चलने नहीं देंगे।

हरियाणा की महत्वपूर्ण ख़बरो, बाजार भाव व नोकरियों की जानकारी लिए हमारे व्हाट्सएप्प, टेलीग्राम, इंस्टाग्रामफेसबुक पेज के साथ अवश्य जुड़े।