Khasa Aala Chahar, Dhanda Nyoliwala, DG Immortals और OllyEsse का Jaipur में होगा Live Music Concerts
Jaipur Upcoming Live Music Show: जयपुर पिंक सिटी में किरोरीवाल प्रोडक्शन की ओर से लाइव म्यूजिक कॉन्सर्ट एलिसियम द म्यूजिकल एक्स्ट्रा का आयोजन किया जा रहा है। इसका आयोजन आने वाली 10 फरवरी को जवाहर सर्किल के पास कैवेलो पोलो क्लब में होगा। जिसमें हरियाणा के डीजी इम्मोर्टल्स, खासा आला चाहर, ऑस्ट्रेलिया से पहली बार भारत आ रहे ढांडा न्योलीवाला व इटली के डीजे ऑली एस्से परफॉर्म करेंगे।
Jaipur Live Music Concert Timing
इस म्यूजिक शो का समय आने वाली 10 फरवरी 2024 को शाम 5 बजे से लेकर 10 बजे तक रहेगा। शो के लिए गेट 4 बजे खुल जायेंगे, केवल वीआईपी लोगो को ही बैठने की सुविधा दी जाएगी बाकी प्रतिभागी खड़े रहकर इस शो का आनद लेंगे। प्रतिभागी अपने साथ खाने पीने की चीज शो में नही ला पाएंगे खाने पीने की लिमिटेड चीजे व शराब शो के दौरान उपलब्ध रहेंगी
क्या क्या रहेगा इस हरियाणवी सिंगर्स लाइव शो में
कार्यक्रम की शुरुआत डीजे परफॉर्मेंस से होगी जो रात का माहौल तैयार करेगा। इसमें आप प्रतिभाशाली डीजे द्वारा मिश्रित नवीनतम और बेस्ट हिट्स पर दिल खोल कर डांस कर सकते हैं।
इसके बाद, एक शानदार शो शुरू होगा, जिसकी शुरुआत डीजी इम्मोर्टल्स बावली और कलेशी छोरी के मनमोहक प्रदर्शन से होगी
और फिर प्रसिद्ध हरियाणवी गायक, खासा आला चाहर मंच पर आएंगे , जो पर्दा गिरने तक आपको मंत्रमुग्ध करेंगे।
और अब, ढांडा न्योलीवाला - द शोस्टॉपर के जादू का अनुभव करने ऑनिडेंस को मिलेगा, वे एलिसियम'24 में भारत में पहली बार मंच की शोभा बढ़ाएंगे।
कार्यकर्म के आखिर में ऑली एस्से - इटालियन डीजे की परफॉर्मेंस एक गहन अनुभव ऑडियंस को मिलेगा।
Khasa Aala Chahar, Dhanda Nyoliwala, Dg imortals & Olly Esse live music show Jaipur |
Upcoming Jaipur Live Music Show ticket booking
इस लाइव कंसर्ट के लिए Paytm से टिकट बुक किए जा रहे है आप भी टिकट बुक करने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर सकते है Link for Ticket Booking
Jaipur Live Music Show Venue
हरियाणा की महत्वपूर्ण ख़बरो, बाजार भाव व नोकरियों की जानकारी लिए हमारे व्हाट्सएप्प, टेलीग्राम, इंस्टाग्राम व फेसबुक पेज के साथ अवश्य जुड़े।