haryana update instagram haryana update youtube haryana update facebook haryana update whatsapp haryana update x haryana update telegram हिसार के ऋषि नगर क्षेत्र में घुसा तेंदुआ, क्षेत्रवासियों में भय का माहौल; वन विभाग टीम रेस्क्यू करने पहुंची - Haryana Update | Today Haryana News In Hindi

हिसार के ऋषि नगर क्षेत्र में घुसा तेंदुआ, क्षेत्रवासियों में भय का माहौल; वन विभाग टीम रेस्क्यू करने पहुंची

 हिसार के ऋषि नगर में दिखा तेंदुआ, हड़कम्प


अखबार बेचने वाले व्यक्ति कश्मीरी ने बताया कि उसने सुबह 7 बजे श्मशान घाट ऋषि नगर के पास एक तेंदुआ को देखा है। उसने गली के लोगों को इसकी जानकारी दी। इसके बाद भीमसेन नाम के व्यक्ति के मकान में लगे सीसीटीवी कैमरे चेक किए तो गली में घूमता हुआ तेंदुआ नजर आया। वन विभाग की टीम उसे पकड़ने के लिए कोशिश कर रही है।

डीएसपी सत्यपाल यादव व शहर थाना प्रभारी कुलदीप सिंह Police बल के साथ मौके पर मौजूद है. वन्य प्राणी विभाग की टीम को भी मामले के बारे में सूचित कर दिया. Police व वन्य विभाग की टीम क्षेत्र में सर्च अभियान चला रही है 

तेंदुए को देखने जुटी लोगों की भीड़ 

उधर, तेंदुए को देखने के लिए मौके पर लोगों की भीड़ जुट गई। हालांकि पुलिस कर्मचारी बार-बार लोगों से भीड़ न लगाने की अपील कर रहे हैं। रिहायशी एरिया होने के कारण भी तेंदुए को पकड़ने में काफी मुश्किल आ रही है।

पुलिस ने इलाके में मुनादी करवा दी है। साथ ही मौके पर वन्य विभाग की टीम व पुलिस अमला पहुंचा। इसके साथ ही जाल आदि की मदद से तेंदुए को पकड़ने की कोशिश की जा रही है। इस दौरान तेंदुए ने एक पुलिस कर्मचारी पर भी हमला कर दिया। हालांकि पुलिस कर्मचारी बाल बाल बच गया।

हरियाणा की महत्वपूर्ण ख़बरो, बाजार भाव व नोकरियों की जानकारी लिए हमारे व्हाट्सएप्प, टेलीग्राम, इंस्टाग्रामफेसबुक पेज के साथ अवश्य जुड़े।