haryana update instagram haryana update youtube haryana update facebook haryana update whatsapp haryana update x haryana update telegram भट्टा मजदूर 12 फरवरी को सिरसा में करेंगे उप मुख्यमंत्री के आवास की घेराबंदी मांगों को लेकर जिलेभर - Haryana Update | Today Haryana News In Hindi

भट्टा मजदूर 12 फरवरी को सिरसा में करेंगे उप मुख्यमंत्री के आवास की घेराबंदी मांगों को लेकर जिलेभर

 


फतेहाबाद। लाल झंडा भट्टामजदूर यूनियन हरियाणा के बैनर पर जिला के सैंकड़ों भट्टा मजदूरों ने आज उपायुक्त कार्यालय पर धरना देकर अपनी मांगों का समाधान करने की मांग की। इस धरने की अध्यक्षता यूनियन के जिला प्रधान मदन सिंह ने की व संचालन जिला सचिव गगनदीप ने किया। लाल झंडा भट्टा मजदूर यूनियन हरियाणा के महासचिव विनोद कुमार ने भट्टा मजदूरों को सम्बोधित करते हुए कहा कि भट्टा मजदूरों के लिए भट्टा पर सभी श्रम कानून सख्ती से लागू करने, स्वच्छ पीने का पानी, बोनस, पीएफ व ईएसआई लागू करवाने, रहने के लिए पक्के मकान, सभी जरुरी वस्तुएं सरकारी दरों पर दिये जाने, मजदूरों के बच्चों की शिक्षा का प्रबंध किए जाने की मांग को लेकर प्रशासन को मांग पत्र सौंपा गया था लेकिन अभी तक जिला प्रशासन द्वारा इन मांगों को लेकर कोई ठोस कदम नहीं उठाया है, जिससे भट्टा मजदूरों में प्रशासन के प्रति भारी रोष है। उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार द्वारा घोषित न्यूनतम वेतन भी मजदूरों के साथ मजाक ही है। क्योंकि सरकार द्वारा घोषित न्यूनतम वेतन से मजदूरों का गुजारा नहीं होता और हर बार भट्टा मजदूरों को अपनी मजदूरी बढ़ोतरी आन्दोलन के दम पर ही करवानी पड़ती है। इस बार भी महंगाई अनुसार पथेर का रेट 725 रुपये करने की मांग मजदूरों ने की है और जब तक मजदूरों की मजदूरी तय नहीं होती, यह आंदोलन जारी रहेगा। इसी कड़ी में हिसार, सिरसा व फतेहाबाद के हजारों मजदूर 12 फरवरी को सिरसा में उप मुख्यमंत्री के आवास की घेराबंदी करेंगे। भट्टा मजदूरों की मांगों को लेकर यूनियन द्वारा आज अतिरिक्त उपायुक्त को अपना ज्ञापन सौंपा गया और इन मांगों का जल्द समाधान करवाने की मांग की गई। धरने के बाद सभी भट्टा मजदूरों ने जिला उपायुक्त कार्यालय पर चल रहे किसान मजदूरों के पक्का मोर्चा पर जाकर समर्थन किया और आंदोलन में हर सम्भव सहयोग करने की घोषणा की। आज के धरने को यूनियन के अनेक नेताओं ने सम्बोधित किया।

फोटो। फतेहाबाद में उपायुक्त कार्यालय के बाहर भट्टा मजदूरों के धरने को संबोधित करते लाल झंडा भट्टा मजदूर यूनियन के नेता।

हरियाणा की महत्वपूर्ण ख़बरो, बाजार भाव व नोकरियों की जानकारी लिए हमारे व्हाट्सएप्प, टेलीग्राम, इंस्टाग्रामफेसबुक पेज के साथ अवश्य जुड़े।