haryana update instagram haryana update youtube haryana update facebook haryana update whatsapp haryana update x haryana update telegram मलिक खाप ने किया किसान आंदोलन का समर्थन - Haryana Update | Today Haryana News In Hindi

मलिक खाप ने किया किसान आंदोलन का समर्थन


सोनीपत 
कासंडा गांव में सोमवार को मलिक खाप की हुई बैठक में पहुंचे पदाधिकारियों ने करीब दो माह से चल रहे किसान आंदोलन का समर्थन किया।

बैठक में निर्णय लिया गया कि मंगलवार को सैंकड़ों ट्रैक्टर पर सवार होकर किसान, आंदोलन का समर्थन करने के लिए सोनीपत रोड लाठ-जौली चौक से प्रदर्शनस्थल के लिए रवाना होंगे।

बैठक की अध्यक्षता मलिक गोत्र की गठवाला खाप के प्रमुख दादा बलजीत सिंह मलिक ने की।

उन्होंने कहा कि किसान तीन कृषि कानूनों को रद्द कराने की मांग को लेकर पिछले लगभग दो माह से आंदोलन कर रहे है लेकिन सरकार किसानों की मांगों को नहीं मान रही है।
उन्होंने कहा कि मलिक खाप ने भी किसानों के इस आंदोलन को समर्थन करने का निर्णय लिया है और मंगलवार को सोनीपत रोड लाठ-जौली चौक से सैंकड़ों ट्रैक्टर आंदोलन के समर्थन में रवाना होंगे।
दादा बलजीत सिंह मलिक ने कहा कि केंद्र व प्रदेश सरकार किसानों की मांगों को माने अन्यथा आंदोलन जारी रहेगा।
उन्होंने कहा कि दिल्ली सीमा पर आंदोलन शुरू होने के बाद किसानों पर दर्ज मुकद्दमे भी वापस लेने की मांग की।

हरियाणा की महत्वपूर्ण ख़बरो, बाजार भाव व नोकरियों की जानकारी लिए हमारे व्हाट्सएप्प, टेलीग्राम, इंस्टाग्रामफेसबुक पेज के साथ अवश्य जुड़े।