haryana update instagram haryana update youtube haryana update facebook haryana update whatsapp haryana update x haryana update telegram सोनीपत: गेस्ट टीचर ने 4 साल के बेटे के साथ ट्रेन के सामने कूदकर की खुदकुशी - Haryana Update | Today Haryana News In Hindi

सोनीपत: गेस्ट टीचर ने 4 साल के बेटे के साथ ट्रेन के सामने कूदकर की खुदकुशी

 


  • टीचर ने 4 साल के बेटे के साथ की खुदकुशी
  • ट्रेन के सामने कूदकर की आत्महत्या
  • पुलिस मामले की जांच में जुटी

हरियाणा के सोनीपत से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है. गांव बेयापुर के पास रेलवे ट्रैक पर एक गेस्ट टीचर ने अपने 4 साल के बेटे के साथ ट्रेन के सामने कूदकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली. घटना की जानकारी मिलने के बाद जीआरपी पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए सोनीपत के सामान्य अस्पताल में भेजा. इस घटना के बाद से परिवार में मातम का माहौल है. 

रोहतक के कुलताना गांव का रहने वाले गेस्ट टीचर कप्तान और उसके 4 साल बेटे नमन का शव  सोनीपत, दिल्ली रेलवे ट्रैक पर गांव बेयापुर के पास मिला, दोनों के शवों की पहचान 4 साल के नमन के हाथ पर लिखे फोन नंबर से हुई, मिली जानकारी के अनुसार कप्तान का काफी लंबे समय से घरेलू विवाद चल रहा था जिसके चलते उसने अपने 4 साल के बेटे नमन के साथ रेल के सामने कूदकर आत्महत्या कर ली. 

ट्रेन के सामने कूदकर टीचर ने की खुदकुशी 

पुलिस इस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है. बताया जा रहा है कि मृतक दिल्ली में गेस्ट टीचर के पद पर तैनात था. इस मामले की जानकारी देते हुए जीआरपी एसएचओ राजकुमार ने बताया कि हमें सूचना मिली थी कि गांव बेयापुर के पास रेलवे ट्रैक पर एक शख्स और एक छोटे बच्चे की डेड बॉडी पड़ी हुई है. मौके पर जाकर देखा तो दोनों मृत मिले.

चार साल के बेटे के साथ ट्रेन के आगे कूदा टीचर 


पुलिस का कहना है कि छोटे बच्चे के हाथ पर एक नंबर लिखा हुआ था जिससे उन दोनों की पहचान हुई.  मृतक गांव कुलताना के रहने वाला कप्तान और उसका 4 साल का बेटा नमन था. अभी मामले में गहनता से जांच की जा रही है कि आखिर कप्तान ने अपने बेटे के साथ सुसाइड क्यों किया.

हरियाणा की महत्वपूर्ण ख़बरो, बाजार भाव व नोकरियों की जानकारी लिए हमारे व्हाट्सएप्प, टेलीग्राम, इंस्टाग्रामफेसबुक पेज के साथ अवश्य जुड़े।