इंदुराज ने सदन में उठाया गंदे पानी का मुद्दा, तो दुष्यंत बोले- बरोदा से हमारा भी लगाव, बेफिक्र रहिए
हरियाणा विधानसभा में बजट सत्र के तीसरे दिन की शुरूआत प्रश्नकाल से हुई। इस दौरान बरोदा से कांग्रेस विधायक इंदुराज नरवाल ने सदन में उनके हलके की गंदे पानी की सम्सया का मुद्दा उठाया। इस प्रश्न का जवाब देते डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने कहा कि बरोदा से हमारा भी पुराना लगाव रहा है बेफिक्र रहिए सारे काम होंगे।
गौर रहे कि हरियाणा की बरोदा विधानसभा सीट पर हुए उप-चुनाव में बीजेपी को शिकस्त खानी पड़ी थी। बीजेपी के उम्मीदवार ओलंपिक पदक विजेता पहलवान योगेश्वर दत्त यहां से कांग्रेस प्रत्याशी इंदुराज नरवाल के सामने हार गए थेे।
हरियाणा की महत्वपूर्ण ख़बरो, बाजार भाव व नोकरियों की जानकारी लिए हमारे व्हाट्सएप्प, टेलीग्राम, इंस्टाग्राम व फेसबुक पेज के साथ अवश्य जुड़े।