haryana update instagram haryana update youtube haryana update facebook haryana update whatsapp haryana update x haryana update telegram फतेहाबाद के स्कूल में घुस पीटीआई अध्यापक पर की फायरिंग, मौके पर मौत, ये सामने आई बड़ी वजह - Haryana Update | Today Haryana News In Hindi

फतेहाबाद के स्कूल में घुस पीटीआई अध्यापक पर की फायरिंग, मौके पर मौत, ये सामने आई बड़ी वजह

 


गांव रामसरा के राजकीय प्राथमिक मॉडल संस्कृति स्कूल में बाइक सवार दो नकाबपोश युवकों ने एक जेबीटी अध्यापक पर ताबातोड़ फायरिंग कर उसकी हत्या कर दी। मृतक की पहचान हिसार के दड़ोली निवासी 32 वर्षीय जितेंद्र कुमार के रूप में हुई है।

crime

घटना की सूचना मिलते ही डीएसपी सतेंद्र कुमार व भट्टूकलां थाना प्रभारी ओमप्रकाश भी मौके पर पहुंच गए। जिस समय घटना हुई उस समय कोई भी बच्चा स्कूल में नहीं था। ऐसे में बड़ी घटना होने से बच गई। प्राथमिक जानकारी के अनुसार जमीन को लेकर ही विवाद चल रहा था इसी कारण हत्या की गई है।

pti teacher

जानकारी के अनुसार हिसार जिले के गांव दड़ोली निवासी जितेंद्र कुमार कुमार की ड्यूटी भट्टूकलां के अंतिम छोर पर स्थित गांव रामसरा के राजकीय प्राथमिक मॉडल संस्कृति स्कूल में ड्यूटी थी। बताया जा रहा है कि 1 बजकर 30 मिनट पर स्कूल के सभी बच्चों की छुट्टी हो गई। जितेंद्र हर दिन की तरह सोमवार को भी अपनी कार लेकर आया था।

murder

दोपहर 1 बजकर 55 मिनट पर जैसे ही अध्यापक स्कूल के अंदर खड़ी कार में सवार हुआ तो उसी दौरान एक बाइक पर सवार दो नकाबपोश युवक आए। उन्होंने कार में सवार हुए जितेंद्र पर गोली चला दी। जिससे जितेंद्र डर के मारे भाग कर ऑफिस की तरफ दौड़ा।

police

इसी दौरान बाइक के पीछे बैठा युवक भी पीछे दौड़ पड़ा और ताबातोड़ फायरिंग कर दी। जिससे जितेंद्र ने मौके पर ही दम तोड़ दिया।

वहां पर मौजूद अध्यापकों ने शोर मचाया तो आरोपित भाग गए। घटना की सूचना मिलते ही भट्टूकलां थाना प्रभारी ओमप्रकाश (Haryana News) मौके पर पहुंचे। इसी दौरान ग्रामीण डीएसपी सतेंद्र कुमार भी पहुंच गए।

police

उन्होंने मौके पर मौजूद अध्यापकों से पूछताछ की है। वहीं प्राथमिक जांच में पता चला है कि मृतक का किसी के साथ जमीनी विवाद चल रहा था। परिजनों के पहुंचने के बाद ही पता चलेगा कि हत्या करने वाले कौन थे। लेकिन जिस तरह शिक्षा के मंदिर में अध्यापक की हत्या की गई है उससे सुरक्षा पर भी सवाल खड़ा हो गया है।

हरियाणा की महत्वपूर्ण ख़बरो, बाजार भाव व नोकरियों की जानकारी लिए हमारे व्हाट्सएप्प, टेलीग्राम, इंस्टाग्रामफेसबुक पेज के साथ अवश्य जुड़े।