haryana update instagram haryana update youtube haryana update facebook haryana update whatsapp haryana update x haryana update telegram हरियाणा में नई पहल : विशेषज्ञ चिकित्सकों का प्रदेश में बनेगा अलग कैडर, सीधी भर्ती होगी, वेतनमान भी होगा अलग - Haryana Update | Today Haryana News In Hindi

हरियाणा में नई पहल : विशेषज्ञ चिकित्सकों का प्रदेश में बनेगा अलग कैडर, सीधी भर्ती होगी, वेतनमान भी होगा अलग

 


हरियाणा में विशेषज्ञ चिकित्सकों का अलग कैडर बनेगा। अभी ऐसा कोई कैडर नहीं है। इनकी भर्ती भी सीधे तौर पर होगी, अन्य डॉक्टर की तुलना वेतनमान अलग रहेगा। अभी एमबीबीएस में से ही विशेषज्ञ डॉक्टर बनाए जा रहे हैं। सरकार ने चंडीगढ़ में सेवाएं दे रहे 200 डॉक्टर के पदों को अतिरिक्त तौर पर स्वीकृत करने का निर्णय लिया है।

स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने मंगलवार को विधानसभा में प्रश्नकाल के दौरान यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि प्रदेश में विशेषज्ञ चिकित्सकों की कमी को पूरा करने के लिए यह निर्णय लिया गया है। सरकार शीघ्र ही 400-500 चिकित्सकों की भर्ती करेगी, इससे राज्य के सभी अस्पतालों में चिकित्सकों की कमी को पूरा किया जा सकेगा। 


राज्य में चिकित्सकों के लगभग 4800 स्वीकृत पद हैं, जिनमें से वर्तमान में 1141 पद खाली हैं। विज के अनुसार करीब 200 चिकित्सक चंडीगढ़ में कार्यरत हैं। चंडीगढ़ में कार्यरत चिकित्सकों के पदों को अलग से स्वीकृत करवाने के आदेश दिए हैं ताकि चंडीगढ़ में 40:60 के अनुपात में भेजे जाने वाले चिकित्सकों की कमी को दूर किया जा सके। 200 चिकित्सक अमूमन अवकाश पर रहते हैं। आरक्षित श्रेणी के 200 चिकित्सक नौकरी ज्वॉइन ही नहीं करते। विज ने बताया कि इस बार एमबीबीएस कर रहे छात्रों से बांड भरवाया है कि चिकित्सक बनने के बाद उन्हें प्रदेश में ही सेवाएं देनी होंगी।

देवेंद्र बबली ने विशेषज्ञ डॉक्टरों को लेकर घेरा

जजपा विधायक देवेंद्र बबली ने टोहाना नागरिक अस्पताल में चिकित्सकों व विशेषज्ञ चिकित्सकों की कमी को पूरा करने के लिए स्वास्थ्य मंत्री विज से सवाल पूछा था। विज ने बताया कि जब भर्ती होगी तो सबसे पहले चिकित्सकों की नियुक्ति उनके अस्पताल में की जाएगी। इस पर बबली ने कहा कि सरकार भर्तियां क्यों नहीं कर रही, लोगों को उनके क्षेत्र के अस्पताल में इलाज नहीं मिल पा रहा। सरकार डॉक्टर नियुक्त करने की अपनी घोषणाएं तो पूरा करे।

पीएचसी का होगा नवीनीकरण
विज ने बताया कि प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र हसनपुर, होडल के भवन के नवीनीकरण का प्रस्ताव प्रक्रिया में है। फतेहाबाद शहर में 200 बिस्तर के अस्पताल का निर्माण जल्द शुरू होगा। 14.75 एकड़ भूमि हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण ने उपलब्ध करवाई है। अस्पताल की ड्राइंग का अनुमोदन किया जा चुका है। 

सभी विभागीय औपचारिकताएं पूरी होने के बाद सेक्टर-9, फतेहाबाद में नए भवन का निर्माण कार्य शुरू कर दिया जाएगा। जिला नागरिक अस्पताल, अंबाला शहर में चिकित्सा अधिकारियों के 55 पद स्वीकृत हैं, जिनमें से 46 पदों पर चिकित्सक कार्यरत हैं। सात चिकित्सा अधिकारी जिला नागरिक अस्पताल, अंबाला शहर से बाहर प्रतिनियुक्ति पर हैं।

हरियाणा की महत्वपूर्ण ख़बरो, बाजार भाव व नोकरियों की जानकारी लिए हमारे व्हाट्सएप्प, टेलीग्राम, इंस्टाग्रामफेसबुक पेज के साथ अवश्य जुड़े।