लापरवाही: प्राइवेट अस्पताल ने कोरोना संक्रमित महिला की जगह कैसे एक पुरुष का शव श्मशान घाट भेज दिया अंतिम संस्कार के लिए, परिजनों में रोष
सोनीपत में निजी अस्पताल की लापरवाही सामने आई है। शहर के बहालगढ़ रोड स्थित एक प्राइवेट अस्पताल ने कोरोना संक्रमित महिला की जगह एक पुरुष का शव श्मशान घाट में अंतिम संस्कार के लिए भेज दिया। शहर के सेक्टर-15 स्थित शिव मुक्तिधाम में सचिव डीएल मल्होत्रा ने जब शव के साथ भेजे गए कागज को देखा तो शव बदलने का खुलासा हुआ। इसके बाद शव को वापस अस्पताल भिजवाया गया। वहीं, निजी अस्पताल की इस लापरवाही पर परिजनों में रोष है।
दिल्ली के रोहिणी के सेक्टर-7 निवासी संक्रमित महिला की बहालगढ़ रोड स्थित एक निजी अस्पताल में गुरुवार को मौत हो गई थी। शव के अंतिम संस्कार के लिए सामान्य अस्पताल प्रबंधन को सूचना दी गई। चिकित्सकों ने महिला के अंतिम संस्कार के लिए कागज तैयार किए। इसके बाद प्राइवेट अस्पताल से शुक्रवार को महिला के शव की जगह पुरुष का शव अंतिम संस्कार के लिए भेज दिया गया। सचिव डॉ. डीएल मल्होत्रा ने शव को वापस निजी अस्पताल भिजवा दिया। वहां से करीब पौने 12 बजे महिला का शव मुक्तिधाम में आने पर अंतिम संस्कार के लिए परिजनों ने अनुमति प्रदान की।
कोरोना संक्रमित महिला का शव बदलने का मामला बहालगढ़ रोड स्थित प्राइवेट अस्पताल का है। जिला अस्पताल में केवल महिला के शव के अंतिम संस्कार के लिए कागज तैयार किए गए। परिजनों को महिला की जगह किसी पुरुष का शव प्राइवेट अस्पताल से दिया गया था, जिसे बाद में बदलवाया गया। - डॉ. जयभगवान जाटान, पीएमओ, सामान्य अस्पताल
हरियाणा की महत्वपूर्ण ख़बरो, बाजार भाव व नोकरियों की जानकारी लिए हमारे व्हाट्सएप्प, टेलीग्राम, इंस्टाग्राम व फेसबुक पेज के साथ अवश्य जुड़े।