haryana update instagram haryana update youtube haryana update facebook haryana update whatsapp haryana update x haryana update telegram रिसर्चर का खौफनाक कदम:GJU में PHD स्कॉलर ने लैब में जहर निगलकर दी जान, पिता चाहते हैं कार्रवाई; मौके से मिले सुसाइड नोट की जांच में जुटी पुलिस - Haryana Update | Today Haryana News In Hindi

रिसर्चर का खौफनाक कदम:GJU में PHD स्कॉलर ने लैब में जहर निगलकर दी जान, पिता चाहते हैं कार्रवाई; मौके से मिले सुसाइड नोट की जांच में जुटी पुलिस

   



हिसार स्थित गुरु जंभेश्‍वर विश्‍वविद्यालय (GJU) में सोमवार को PHD की एक स्कॉलर ने जहर खाकर आत्महत्या कर ली। वह शहर की ही रहने वाली थी। सूचना के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवाते हुए मामले की जांच-पड़ताल शुरू कर दी है। प्राथमिक जांच में सामने आया है कि युवती लैब से मशीनें दूसरे विभाग में भेजे जाने से परेशान थी।

यह भी पढ़े 👇

👉जीजेयू में सुसाइड मामले में घटना के 20 दिन बाद एसआईटी ने छात्रा की गाइड प्रो. नमिता के लिए बयान

👉जीजेयू पीएचडी छात्रा सुसाइड मामला : कमेटी में दो सदस्य और जोड़े, अब पांच मेंबर की कमेटी करेगी जांच


मृतक की पहचान हिसार के 12 क्‍वार्टर की रहने वाली सोनिया डबास के रूप में हुई है। वह GJU के बायोटैक विभाग में PHD रिसर्चर थी। सोमवार दोपहर करीब 1 बजे उसने विश्वविद्यालय की लैब में ही जहर निगल लिया। सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची। प्राथमिक जांच में सामने आया है कि युवती लैब से मशीनें दूसरे विभाग में भेजे जाने से परेशान थी। उसे लग रहा था कि उसका प्रोजेक्‍ट पूरा नहीं हो पाएगा। इसके लिए उसने वाइस चांसलर को एक पत्र भी लिखा था। यह सब खुलासा मौके से मिले डेढ़ पेज के इंग्लिश में लिखे एक सुसाइड नोट से हुआ है। बरामद सुसाइड नोट के मुताबिक युवती खुद को कमजोर बता रही है। साथ ही पूरा प्रयास करने की बात भी कह रही है। सोनिया ने लिखा है कि वह अच्‍छी बेटी नहीं है, मगर उनकी मां बहुत मजबूत है। सोनिया ने लिखा है, 'मैं हार चुकी हूं। मेरी आत्‍मा चोटिल है। मुझे माफ कर देना'।

पुलिस इस मामले में पता लगा रही है कि आखिर क्‍या युवती पढ़ाई के कारण ही इतनी परेशानी थी या कुछ और भी कारण रहा है। वहीं स्‍वजनों से भी पुलिस इस मामले में बात कर रही है। पुलिस विभाग की चेयरपर्सन नमिता से भी इस मामले में बातचीत कर सकती है। लड़की के पिता का कहना है कि वो कार्रवाई चाहते हैं, बेटी का एक कंप्‍यूटर था, जिसे दूसरी जगह भेज दिया गया, उसी कंप्‍यूटर में बेटी का डाटा था। मगर बार बार कहने के बाद भी लड़की की बात नहीं सुनी गई। युवती के अभिभावक जीजेयू में पहुंचे हुए हैं।

Article shared with the help of feed syndication 

Source link


Search tags:

research scholar suicide in gjus&t hisar , sonia dabas suicide in gju university, hisar news today.


🙏🙏Share and Support🙏🙏

    🤝 Stay Connected 🤝

हरियाणा की सभी महत्वपूर्ण ख़बरो के लिए हमारे व्हाट्सएप्पटेलीग्रामइंस्टाग्राम व फेसबुक पेज के साथ अवश्य जुड़े। 

हरियाणा की महत्वपूर्ण ख़बरो, बाजार भाव व नोकरियों की जानकारी लिए हमारे व्हाट्सएप्प, टेलीग्राम, इंस्टाग्रामफेसबुक पेज के साथ अवश्य जुड़े।