haryana update instagram haryana update youtube haryana update facebook haryana update whatsapp haryana update x haryana update telegram जीजेयू छात्रा सुसाइड मामला: स्वजनों ने सुसाइड नोट के तीन पेज पुलिस को सौंपे, कॉल डिटेल के लिए साइबर सेल भेजा मोबाइल - Haryana Update | Today Haryana News In Hindi

जीजेयू छात्रा सुसाइड मामला: स्वजनों ने सुसाइड नोट के तीन पेज पुलिस को सौंपे, कॉल डिटेल के लिए साइबर सेल भेजा मोबाइल

Police seized gju lab camera footages of gju lab cameras(Sonia dabas case gju), sonia dabas gju latest news ,sonia dabas gju students suicide, sonia dabas gju students news in hindi, sonia dabas news today, latest news gju students suicide case, gju students sucide news latest , phd scholar sonia dabas gju, students union leader statement on sonia dabas suicide, vc sir statement on sonia dabas sucide case, student sucide in hisar,gju university, gju news, gju sucide latest news

जीजेयू के बायो एंड नैनो विभाग में 26 वर्षीय छात्रा द्वारा सुसाइड के मामले में स्वजनों ने पुलिस को सुसाइड नोट के तीन पेज सौंपे हैं। वहीं पुलिस ने छात्रा के मोबाइल की कॉल डिटेल खंगालने के मोबाइल को साइबर सेल भिजवाया है। इससे यह पता लग पाएगा कि छात्रा ने इस मामले में किस से और कितनी देर बात की थी। इस मामले से जुडे अन्य अहम खुलासे भी फोन के जरिये हो सकते हैं। गौरतलब है कि बीते सोमवार को जीजेयू बायो एंड नैनो विभाग में एक पीएचडी छात्रा ने लैब में जहर निगलकर सुसाइड कर ली थी। मृतका के पास से पुलिस को सुसाइड नोट भी बरामद हुआ था। मृतका के पिता की शिकायत पर उपरोक्त विभाग के चेयरपर्सन संदीप और उसकी पीएचडी गाइड नमिता के खिलाफ केस दर्ज किया गया था। मृतका के पिता ने आरोप लगाए थे कि उसकी बेटी के उपर चेयरपर्सन ने अवैध संबंध बनाने का दबाव दिया था। जिसके कारण उसकी बेटी ने जहर निगल अपनी जान दे दी थी।

यह भी पढ़े 👇

👉जीजेयू में सुसाइड मामले में घटना के 20 दिन बाद एसआईटी ने छात्रा की गाइड प्रो. नमिता के लिए बयान

👉जीजेयू पीएचडी छात्रा सुसाइड मामला : कमेटी में दो सदस्य और जोड़े, अब पांच मेंबर की कमेटी करेगी जांच

स्वनजों को छात्रा के बैग से सुसाइड नोट के तीन पेज और बरामद हुए हैं। सुसाइड नोट के बाकि तीन पेज भी में भी छात्रा ने अपनी प्रताड़ना जाहिर की है। उसने लिखा है कि पीएचडी में दाखिला लेना उसके जीवन की सबसे बड़ी गलती थी। छात्रा ने लिखा था कि जब अपने हक के लिए आवाज उठाते हैं तो सब खिलाफ हो जाते हैं। उसकी कुछ उम्मीद जगती है तो वह आशा छीन ली जाती है। मेरे मन में क्या चल रहा है इस बात को कोई जानना नहीं चाह रहा। जिनपर पावर है, वे उसका मिसयूज कर रहे हैं और रिसोर्स छीनने की बात कही है। साथ ही लिखा है कि मैं मरना नहीं चाहती, लेकिन मैं बूरी तरह टूट चुकी हुं। लड़की के लिखे ये शब्द उसकी प्रताड़ना बयां कर रहे हैं। पुलिस को दिए बयान में लड़की के पिता ने कुछ ऐसी ही बातें कही थीं।


तीन सदस्यीय कमेटी 27 को सौंपेगी रिपोर्ट


कमेटी सदस्य प्रो. उषा अरोड़ा ने बताया कि मामले में जांच कर रहे हैं। रिपोर्ट 27 मई तक कुलपति को दी जाएगी। वहीं पुलिस ने इस मामले में घटनास्थल की सीसीटीवी फूटेज बरामद कर ली है।


डा. आंबेडकर स्टूडेंट फ्रंट ऑफ इंडिया ने जांच कमेटी पर उठाए सवाल


डा. आंबेडकर स्टूडेंट फ्रंट ऑफ इंडिया संगठन के विश्वविद्यालय चेयरमैन संजू बौद्ध ने कहा रिसर्च स्कॉलर छात्रा को न्याय मिले अन्यथा छात्र संगठन धरने पर बैठेगा। संगठन के पदाधिकारियों ने आरोप लगाया है कि छात्रा यूनिवर्सिटी प्रशासन से न्याय की गुहार लगाती रही। लेकिन कुलपति इस मामले को लेकर संवेदनशील नहीं थे। डा. आंबेडकर स्टूडेंट फ्रंट ऑफ इंडिया शुरू से ही इस मामले पर सक्रिय रहा है। अगर विश्वविद्यालय प्रशासन ने इस मामले में जल्द ही कोई ठोस संज्ञान नहीं लिया तो आरोपितों के हौसले मजबूत होंगे और भविष्य में इसी तरह छात्रों/शोधार्थियों का उत्पीड़न होता रहेगा। विश्वविद्यालय की जांच कमेटी ने मामले को ठंडे बस्ते में डाला हुआ है, उसे देख कर लग रहा है कि जांच कमेटी की मंशा ठीक नहीं है।


 ऑल इंडिया रिसर्च स्कॉलर एसोसिएशन ने चलाया ट्विटर कैम्पेन

ऑल इंडिया रिसर्च स्कॉलर एसोसिएशन ने मांग रखी कि पीयू घोष रिसर्च छात्रा आई आई टी गाँधीनगर और सोनिया डबास रिसर्च छात्रा ने हिसार के गुरु जम्भेश्वर यूनिवर्सिटी में आत्महत्या के मामलों को लेकर सी.बी.आई की तरफ से निष्पक्ष जाँच की जाये। दोषियों को सजा मिले।  सरकार से भी यह निवेदन करते है कि रिसर्च के क्षेत्र में ऐसे कानून बनाये जाएं  जिससे इस तरह की घटनाएँ कम हो सके।

हमारे देश के वैज्ञानिकों ने कोरोना की वैक्सीन की खोज की। जो कोविक्सिन वैक्सीन के नाम से देश के साथ-साथ विदेशों मे भी प्रचलित और कारगार साबित हुई है। हमे भारतीय वैज्ञानिकों पर गर्व होना चाहिए। इसी तरह हमारे रिसर्च छात्र भी देश और समाज के लिये अपनी रिसर्च के माध्यम से योगदान कर रहें है।

#Stop_harassing_researchers के नाम से शुरू किया कैम्पेन

AIRSA ने ट्विटर के माध्यंम से सोनिया डबास को न्याय दिलाने के लिए #Stop_harassing_researchers नाम से कम्पैंन शुरू किया है। उनका कहना है कि केंद्र सरकार और राज्य सरकार जल्दी से जल्दी हमारे साथ जुड़े और इसका उचित हल निकाले। अगर हम देश मे अच्छी रिसर्च चाहते है तो हमे वैज्ञानिक समुदाय के साथ हो रहे इस प्रकार के घिनौने काम और अत्याचार को बन्द करना होगा। इसके साथ-साथ हमारे रिसर्च छात्रों को छात्रवृति भी समय पर दी जानी चाहिए। जिससे रिसर्च छात्रों को  रिसर्च के समय परेशान ना होना पड़े।

एबीवीपी ने की थी एसआईटी जांच की मांग :

ABVP ने GJU हिसार की रिसर्च छात्रा सोनिया डबास के आत्महत्या मामले की एसआईटी जांच की मांग की थी। मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर व गृह व तकनीकी शिक्षा मंत्री अनिल विज को कोविड गाइडलाइंस का पालन करते हुए जिला उपायुक्त डॉ प्रियंका सोनी के माध्यम से ईमेल से ज्ञापन भेजा व कुलपति प्रो०टंकेश्वर कुमार को भी ज्ञापन की प्रति भेजी। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के प्रदेश सह-मंत्री गौरव कादयान व जीजेयू इकाई अध्यक्षा नित्या चुघ ने कहा की एबीवीपी विश्व का सबसे बड़ा छात्र संगठन है। 17 मई को पीएचडी रिसर्च स्कॉलर सोनिया डबास द्वारा आत्महत्या किया जाना हृदयविदारक घटना है। उन्होंने कहा कि एक होनहार छात्रा का डिपार्टमेंट में ही जहर खाकर सुसाइड कर लेना एक प्रतिष्ठित विश्वविद्यालय की छवि व प्रसाशनिक व्यवस्था पर भी प्रश्न चिन्ह लगाता है, तथा होनहार छात्र-छात्राओं का मनोबल कमजोर करता है। दिवंगत छात्रा व पीड़ित परिवार को न्याय मिल सके इसलिए मामले की निष्पक्ष जांच विजिलेंस से कराए जाने की मांग अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने मुख्यमंत्री, गृह मंत्री व कुलपति से की है। पूर्ण विश्वास है कि प्रदेश सरकार इस  मामले की निष्पक्ष जांच विजिलेंस से कराकर दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा दिलाकर मृत छात्रा व पीड़ित परिवार को अति शीघ्र न्याय दिलाने का कार्य करेगी।

this article is not published by us generated by feed syndication

Source link 1

link 2


Search tags:

sonia dabas gju news, Police seized  footages of gju lab cameras(Sonia dabas case gju), sonia dabas gju latest news ,sonia dabas gju students suicide, sonia dabas gju student news in hindi, sonia dabas news today, latest news gju student suicide case, gju student sucide news latest , phd scholar sonia dabas gju, students union leader statement on sonia dabas suicide, vc sir statement on sonia dabas sucide case, student sucide in hisar,gju university news, gju news, gju sucide latest news

 

🙏🙏Share and Support🙏🙏

    🤝 Stay Connected 🤝

हरियाणा की सभी महत्वपूर्ण ख़बरो के लिए हमारे व्हाट्सएप्पटेलीग्रामइंस्टाग्राम व फेसबुक पेज के साथ अवश्य जुड़े। 

हरियाणा की महत्वपूर्ण ख़बरो, बाजार भाव व नोकरियों की जानकारी लिए हमारे व्हाट्सएप्प, टेलीग्राम, इंस्टाग्रामफेसबुक पेज के साथ अवश्य जुड़े।