haryana update instagram haryana update youtube haryana update facebook haryana update whatsapp haryana update x haryana update telegram फरीदाबाद: खोरी गांव में आज घरों को तोड़ने की कार्रवाई हुई शुरू, 19 जुलाई को पेश करनी है तोड़फोड़ की सूची - Haryana Update | Today Haryana News In Hindi

फरीदाबाद: खोरी गांव में आज घरों को तोड़ने की कार्रवाई हुई शुरू, 19 जुलाई को पेश करनी है तोड़फोड़ की सूची

Khori village news ,khori gaon news today, home broken in khori village, Demolition of houses started in Khori village today, list of demolition to be presented on July 19
Faridabad: Demolition of houses started in Khori village today, list of demolition to be presented on July 19


Khori: फरीदाबाद के खोरी गांव में आज भारी पुलिस बल के साथ प्रशासन ने बृहस्पतिवार को घरों को तोडऩे की कार्रवाई शुरू कर दी।

19 जुलाई को पेश करनी होगी तोड़फोड़ की सूची

निगमायुक्त डा. गरिमा मित्तल ने बताया कि 19 जुलाई तक उन्हें उच्चतम न्यायालय में तोडफ़ोड़ की सूची पेश करनी है और प्रशासन उससे पूर्व ही यहां अवैध निर्माण हटा देगा। उन्होंने बताया कि लोगों ने उनसे आज का दिन मांगा था जो उन्हें दिया गया और कुछ मकानों को तोडा गया है। 


लगभग पूरा गांव हो चुका है खाली


मित्तल ने कहा कि लोगों की मदद भी की जा रही है और उन्हें यहां से हटने के लिए वाहन इत्यादि की व्यवस्था भी की जा रही है।

उल्लेखनीय है कि प्रशासन की इस कार्रवाई से पहले पूरा गांव लगभग खाली हो चुका है, लेकिन अब भी कई लोग तपती धूप में अपने घरों को टूटते हुए देख रहे हैं।

उच्चतम न्यायालय के एक आदेश के बाद खोरी गांव में बने घरों को तोड़ा जा रहा है।


मलवा बेचने ठेकेदार और सामानों को बेचने के लिए कबाड़ी भी उपलब्ध करवाए। इस दौरान अनेक लोग सामने आए और अपना सामान ले जाना शुरू किया। जेसीबी से मकानों को गिरा कर उसके मलबे व अन्य सामान को ट्रक में भरवा कर ले गए। दोपहर बाद तक काफी संख्या में मकानों का सामान व मलबा उठाया जा चुका था। उपायुक्त यशपाल ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि उच्चतम न्यायालय के आदेशों के अनुपालन हर हालात में की जाएगी। इससे पहले लोगों को यह समय दिया गया है कि वह अपना जरूरी सामान वह मलबा स्वयं ही उठा लें।


यह भी पढ़े-

खोरी गांव : पुलिस ने महापंचायत से पहले जमकर भांजी लाठियां, 10 हजार परिवार मुसीबत में ; बिजली पानी किया हुआ है बंद, गुरनाम सिंह चढूनी भी हुए धरने में शामिल


search tags :

Khori village news ,khori gaon news today, home broken in khori village, Demolition of houses started in Khori village today, list of demolition to be presented on July 19




हरियाणा की महत्वपूर्ण ख़बरो, बाजार भाव व नोकरियों की जानकारी लिए हमारे व्हाट्सएप्पटेलीग्रामइंस्टाग्राम व फेसबुक पेज के साथ अवश्य जुड़े।

हरियाणा की महत्वपूर्ण ख़बरो, बाजार भाव व नोकरियों की जानकारी लिए हमारे व्हाट्सएप्प, टेलीग्राम, इंस्टाग्रामफेसबुक पेज के साथ अवश्य जुड़े।