ऐलनाबाद उपचुनाव: तीन लेयर सुरक्षा में रखी गई EVM मशीनें, 2 नवंबर को सुबह 8 बजे शुरू होगी मतगणना
Sirsa News: ऐनलाबाद उपचुनाव शांतिपूर्वक संपन्न होने के बाद मतगणना की तैयारियां शुरू कर दी गई हैं। मतगणना बरनाला रोड स्थित चै. देवीलाल विश्वविद्यालय के लाॅ भवन में होगी। यहां ईवीएम व वीवीपैट मशीनों को थ्री लेयर सुरक्षा में रखा गया है। स्ट्रांग रूम सील किया गया है। पहली पंक्ति में पैरोमिलट्री फोर्स, दूसरी पंक्ति में एचएपी व तीसरी पंक्ति में हरियाणा पुलिस के जवान तैनात किए गए हैं। इसके साथ विश्वविद्यालय के मुख्य द्वारों पर भी फोर्स तैनात की गई है।
search tags:
Ellenabad by-election result, latest sirsa news, haryana hindi news today, byellection vvpat in sirsa
हरियाणा की महत्वपूर्ण ख़बरो, बाजार भाव व नोकरियों की जानकारी लिए हमारे व्हाट्सएप्प, टेलीग्राम, इंस्टाग्राम व फेसबुक पेज के साथ अवश्य जुड़े।