haryana update instagram haryana update youtube haryana update facebook haryana update whatsapp haryana update x haryana update telegram गुजवि एनएसएस द्वारा राष्टीय एकता दिवस पर कई प्रितयोगिताओ का किया गया आयोजन - Haryana Update | Today Haryana News In Hindi

गुजवि एनएसएस द्वारा राष्टीय एकता दिवस पर कई प्रितयोगिताओ का किया गया आयोजन

 

GJU- Guru jambheshwar university of science and technology news, latest hisar news, haryana hindi news today, gju nss
गुजविप्रौवि, हिसार में एनएसएस इकाई द्वारा आयोजित कार्यक्रम में मुख्यातिथि प्रो. अवनीश वर्मा को सम्मानित करते हुए डा. अनिल भानखड़।

गुरू जम्भेश्वर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, हिसार के कुलसचिव प्रो. अवनीश वर्मा ने कहा कि आजादी का अमृत महोत्सव का मुख्य उद्देश्य प्रगतिशील भारत के 75 वर्ष और देश की संस्कृति व उपलब्धियों के गौरवशाली इतिहास का स्मरणोत्सव मनाना है। राष्ट्रीय एकता दिवस का अवसर हमें देश की सुरक्षा, एकता व अखंडता को मजबूत करने की अपनी प्रतिबद्धता को सुदृढ़ करने का एक उत्तम अवसर प्रदान करता है।

प्रो. अवनीश वर्मा राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा राष्ट्रीय एकता दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित एक कार्यक्रम में बतौर मुख्यातिथि सम्बोधित कर रहे थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता एनएसएस समन्वयक डा. अनिल भानखड़ ने की। कार्यक्रम अधिकारी डा. अंजू गुप्ता भी उपस्थित रही।

GJU- Guru jambheshwar university of science and technology news, latest hisar news, haryana hindi news today, gju nss
गुजविप्रौवि, हिसार में एनएसएस इकाई द्वारा आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेता विद्यार्थियों के साथ प्रो. अवनीश वर्मा व डा. अनिल भानखड़।

प्रो. वर्मा ने राष्ट्र की सेवा में हर वक्त तैयार रहने वाले राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवकों को सेल्यूट करते हुए कहा कि आप सब की मद्द से देश ने करोना जैसी महामारी से भी जीत हासिल की है। स्वच्छ भारत स्वस्थ भारत की बात हो या फिर किसी भी सार्वजनिक कार्य की, एनएसएस स्वयंसेवकांे का योगदान सराहनिय है। उन्होंने कहा कि एनएसएस इकाई द्वारा करवाई गई विभिन्न प्रतियोगिताओं में भी स्वयंसेवकों को बढ़चढ़ कर भाग लेना चाहिए। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय एकता के लिए युवाओं का योगदान बहुत आवश्यक है। भारत की एकता एवं अखंडता में राष्ट्रीय सेवा योजना की अहम भूमिका है।

  एनएसएस समन्वयक डा. अनिल भानखड़ ने अपने स्वागत सम्बोधन में एनएसएस कार्यक्रमों की समिक्षा प्रस्तुत की। उन्होंने बताया कि देश में आजादी का 75वां वर्ष अमृत महोत्सव के रूप में जोर शोर से मना रहा है। आजादी के अमृत महोत्सव के तहत विश्वविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा राष्ट्रीय एकता दिवस के उपलक्ष्य में निबंध लेखन, पोस्टर मैकिग व प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता के साथ-साथ भाषण प्रतियोगिता का आयोजन करवाया। उन्होंने कहा कि इस अवसर पर राष्ट 166 की एकता, अखंडता और सुरक्षा को बनाए रखने के लिए स्वयं को समर्पित करने तथा अपने देशवासियों के बीच यह संदेश पफैलाने के लिए राष्ट्रीय एकता दिवस की शपथ भी दिलवाई।

कार्यक्रम अधिकारी डा. अंजू गुपता ने बताया कि भाषण प्रतियोगिता में विश्वविद्यालय के आरजू ने पहला स्थान प्राप्त किया। फतेहचन्द महिला महाविद्यालय, हिसार की आरजू ने दूसरा स्थान प्राप्त किया। निबंध लेखन प्रतियोगिता में राजकीय महाविद्यालय, हिसार की सुमन प्रथम व विश्वविद्यालय की पूजा द्वितिय स्थान पर रही। प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में  विश्वविद्यालय का सोनू ने पहला व नवदीप ने दूसरा स्थान प्राप्त किया। उन्होंने बताया कि पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता में गुजवि के सचिन गौतम व राजकीय महाविद्यालय, हिसार के अशोक पहले व दूसरे स्थान पर रहें। कार्यक्रम में 135 से अधिक स्वयंसेवकों ने भाग लिया।

search tags:

GJU- Guru jambheshwar university of science and technology news, latest hisar news, haryana hindi news today, gju nss competition

हरियाणा की महत्वपूर्ण ख़बरो, बाजार भाव व नोकरियों की जानकारी लिए हमारे व्हाट्सएप्प, टेलीग्राम, इंस्टाग्रामफेसबुक पेज के साथ अवश्य जुड़े।