haryana update instagram haryana update youtube haryana update facebook haryana update whatsapp haryana update x haryana update telegram किसान सभा घेराव की तैयारियों के लिये गांवों में कर रही है जनसभाएं - Haryana Update | Today Haryana News In Hindi

किसान सभा घेराव की तैयारियों के लिये गांवों में कर रही है जनसभाएं


किसानों के बेमियादी धरने पर नारेबाजी करते किसान नेता। (सूबेसिंह बूरा)

हिसार, 29 अक्तूबर : अपनी मांगों को लेकर किसान सभा का लघु सचिवालय पर चल रहा बेमियादी धरना आज 186वें दिन भी जारी रहा। धरने की अध्यक्षता कृष्ण कुमार सांवत व नरेन्द्र मलिक ने संयुक्त रुप से की। संचालन जिला सचिव सतबीर धायल ने किया। धरने को आनंद देव सांगवान, रोश्रलाल पूनिया, रामफल ज्याणी, हरिसिंह भोजराज, हनुमान जौहर, रामफल, संदीप सिवाच, समुन्द्र नम्बरदार, रमेश सैनी, दिलबाग गिल, सुनील पृथ्वी सिंह, किशोरीलल जालप ओमप्रकाश शर्मा, सुनील पृथ्वी सिंह, राजेश सिंधु आदि ने संबोधित किया।

   किसान सभा के जिला प्रधान शमशेर सिंह नम्बरदार ने किसानों को संबोधित करते हुए कहा कि जलभराव की गांवों एवं खेतों से निकासी, बाजरा व मूंग की सरकारी खरीद शुरु करवाने, सरसों एवं चने का बीज, डीएपी खाद किसानों को बगैर ब्लैक सरकारी दर पर मिले, इसके लिये किसान सभा 2 नवम्बर को लघु सचिवालय का घेराव करते हुए प्रदर्शन करेंगे। प्रेस सचिव सूबेसिंह बूरा ने कहा कि प्रदर्शन की तैयारी के लिये बरवाला, उकलाना तहसीलों में भूपसिंह प्रधान, दयानंद ढुकिया, सतबीर बलौदा के नेतृत्व में आदमपुर तहसील में सतबीर धायल, मेजर नरषोत्तम, भूपसिंह बिजारणिया, बालसमंद तहसील कृष्ण कुमार गावड़ प्रधान, बलजीत सिंह सरसाना, हनुमान जौहर तथा हिसार व हांसी में शमशेर सिंह नम्बरदार, नरेन्द्र मलिक, रोहतास ढंढेरी, बलराज के नेतृत्व में गांव-गांव में जनसभाएं करते हुए घेराव की तैयारियां जोरों पर चल रही हैं।

search tags:

kisan sabha hisar, latest hisar news today, haryana hindi news, kisan andolan live news , farmers protest hisar

हरियाणा की महत्वपूर्ण ख़बरो, बाजार भाव व नोकरियों की जानकारी लिए हमारे व्हाट्सएप्प, टेलीग्राम, इंस्टाग्रामफेसबुक पेज के साथ अवश्य जुड़े।