haryana update instagram haryana update youtube haryana update facebook haryana update whatsapp haryana update x haryana update telegram किसानों ने बाडोपट्टी टोल पर धूमधाम से मनाया हरियाणा दिवस - Haryana Update | Today Haryana News In Hindi

किसानों ने बाडोपट्टी टोल पर धूमधाम से मनाया हरियाणा दिवस

haryana farmers protest live news, hisar farmers news, haryana divas celebration, latest hisar news, haryana hindi news today

Hisar Kisan Andolan: आज संयुक्त किसान मोर्चा बाडोपट्टी टोल की तरफ से 312 वें दिन भी जारी रहा।आज टोल पर लंगर और दंगल खेदड़ गांव की तरफ से रहा आज के धरने की अध्यक्षता बलवंत सिंह खेदड़ ने की और संचालन रामबीर सिंह ने किया।

1 नवम्बर को बड़े उत्साह के साथ आज टोल पर मनाया गया।

    संयुक्त किसान मोर्चा बाडोपट्टी टोल कमेटी के किसान-मजदूर नेताओं ने कहा कि किसान आन्दोलन केवल तीन कृषि कानूनों की वापसी और एम एस पी गारंटी कानून की लड़ाई नहीं लड़ रहा है मसला पूरे देश को बचाने का है। सरकार जात-धर्म,मजहब के झगड़े में उलझकर देश को तबाह करने की षड़यंत्रकारी कुटनीति और रणनीति बड़े पैमाने पर रच रही है।

haryana farmers protest live news, hisar farmers news, haryana divas celebration, latest hisar news, haryana hindi news today
Farmers celebrated Haryana Day with pomp at Badopatti toll

          हर बात पर 'धर्म' की दुहाई का चलन आजकल बढ़ गया है। एक धर्म को 'खास' और बाकी को 'दोयम' बताने की कुटिल राजनीतिक चालें कुर्सी तक तो पहुंचा देती हैं, लेकिन समाज को बुरी तरह बांट देती हैं। देश को बदहाल कर देती हैं। देश की वर्तमान सामाजिक-आर्थिक स्थितियां इन्हीं सचाइयों को बयान कर रही हैं।

   नकली नारों, हवाई दावों का शोर इतना मचा दिया गया है कि जनता का एक बड़ा हिस्सा आंखों पर पट्टी बांध चुका है। देश को खुशहाल बनाने के लिए बलिदान जरूरी है, इस धारणा के कारण बढ़ती महंगाई, बेरोजगारी, गरीबी और बदहाली के विरोध में कोई कारगर आवाज नहीं उठ रही। भ्रष्टाचार, जातिवाद, परिवारवाद और गुटबाजियों में बंटा विपक्ष नाकारा साबित हो रहा है। पेट्रोल-डीजल-रसोई गैस की कीमतें आसमान छू रही हैं। बैंकों, बीमा-कंपनियों और अन्य सरकारी उद्योगों को औने-पौने दामों में बेच देने की सरकारी-साजिशें चल रही हैं। किसान आन्दोलन पूरे देश को बचाने कि लड़ाई का नेतृत्व कर रहा है वास्तव में यह जनांदोलन और आजादी की दुसरी लड़ाई है।यह किसान क्रांति है। किसान आन्दोलन को बड़े पैमाने पर जनसमर्थन मिल रहा है।भारत देश की तमाम जनता ने अब ठान लिया है अभी नहीं तो कभी नहीं।

Farmers celebrated Haryana Day with pomp at Badopatti toll
Farmers celebrated Haryana Day with pomp at Badopatti toll

    आज इस मौके पर खेदड़ गांव से जोगीराम खेदड,सुभाष सहारण,रीमन नैन,रामकेश नैन,प्रदीप खेदड,रामबीर मास्टर,बलवंत,संतोष सुरेवाला,भरथो सुरेवाला,अमित खेदड़

 सतबीर बलोदा,प्रेमा चहल राजली, ऋषिकेश राजली, रोहतास राजली,राजू भगत सरसौद,सुधन जेवरा, इंन्द्र भ्याण, ओमप्रकाश, रायसिंह आदि साथी शामिल रहे।

search tags:

haryana farmers protest live news, hisar farmers news, haryana divas celebration, latest hisar news, haryana hindi news today

हरियाणा की महत्वपूर्ण ख़बरो, बाजार भाव व नोकरियों की जानकारी लिए हमारे व्हाट्सएप्प, टेलीग्राम, इंस्टाग्रामफेसबुक पेज के साथ अवश्य जुड़े।